लाइव टीवी

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच स्प्ल्टि कप्‍तानी पर आखिरकार रवि शास्‍त्री ने तोड़ी चुप्‍पी

Updated Dec 27, 2021 | 18:57 IST

Ravi Shastri opinion on split captaincy: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच स्प्ल्टि कप्‍तानी को लेकर अपनी राय दी। शास्‍त्री ने कोहली के साथ अपने संबंधों के बारे में बताया था।

Loading ...
रोहित शर्मा और विराट कोहली
मुख्य बातें
  • रवि शास्‍त्री ने कोहली-शर्मा के बीच स्प्ल्टि कप्‍तानी पर अपनी राय रखी
  • रवि शास्‍त्री ने कहा कि विभाजित कप्‍तानी सही तरीका है
  • रोहित शर्मा सीमित ओवर कप्‍तान जबकि कोहली टेस्‍ट कप्‍तान हैं

मुंबई: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट और सीमित ओवरों के क्रिकेट में अलग-अलग कप्तान रखने का समर्थन करते हुए कहा कि यही सही तरीका है। विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं जबकि रोहित शर्मा टी20 और वनडे टीम के कप्तान बनाये गए हैं।

शास्त्री ने 'स्टार स्पोटर्स' के शो 'बोल्ड एंड ब्रेव : द शास्त्री वे' में कहा, 'मुझे लगता है कि यह तरीका सही है। यह विराट और रोहित दोनों के लिये अच्छा होगा क्योंकि पता नहीं है कि कब तक बायो बबल की जिंदगी जीनी पड़ेगी। एक व्यक्ति अकेले नहीं संभाल सकता। यह आसान नहीं है।' शास्त्री ने कहा कि वह रोहित को बतौर सलामी बल्लेबाज स्थापित करना चाहते थे।

यह भी पढ़ें: कप्तानी विवाद के बीच शास्त्री ने इन 2 दिग्गज से की विराट और रोहित की तुलना, एक को बताया मुखर-दूसरे को कैलकुलेटिव

उन्होंने कहा, 'मैं जो करना चाहता था, वह मेरे दिमाग में साफ था। मुझे लगता था कि बतौर बल्लेबाज उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करा सका तो एक कोच के तौर पर यह मेरी नाकामी होगी क्योंकि वह अपार प्रतिभाशाली है।'

भारत के लिये 80 टेस्ट खेल चुके शास्त्री ने कोहली से अपने संबंधों के बारे में कहा, 'हम दोनों काफी आक्रामक हैं और जीत के लिये ही खेलना चाहते हैं। हमें बहुत जल्दी अहसास हुआ कि जीतने के लिये 20 विकेट लेने होते हैं और हमने आक्रामक तथा निर्भीक क्रिकेट खेलने का फैसला किया। इसमें कई बार हार भी मिलती है लेकिन एक बार पड़ जाये तो यह आदत संक्रामक है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल