लाइव टीवी

रविचंद्रन अश्विन टेस्‍ट क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल करने से 1 विकेट दूर, बन जाएंगे सबसे सफल भारतीय ऑफ स्पिनर

Updated Nov 28, 2021 | 21:03 IST

Ravichandran Ashwin 1 wicket away from breaking Harbhajan Singh's record: रविचंद्रन अश्विन ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्‍ट में अब तक अच्‍छा प्रदर्शन किया है। पहले टेस्‍ट के आखिरी दिन अश्विन के पास नया इतिहास रचने का मौका है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
भारतीय क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • रविचंद्रन अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका है
  • रविचंद्रन अश्विन अनुभवी हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से एक विकेट दूर
  • रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह के 417-417 विकेट हैं

कानपुर: भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में जारी पहले टेस्‍ट में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। भारतीय टीम को पांचवें दिन टेस्‍ट जीतने के लिए 9 विकेट लेने होंगे। भारतीय टीम की नजरें जीत दर्ज करने पर होगी, वहीं रविचंद्रन अश्विन की नजरें एक खास उपलब्धि हासिल करने पर होगी। अश्विन के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। इसके लिए अश्विन को केवल एक विकेट लेने की जरूरत है। रविचंद्रन अश्विन पहले टेस्‍ट के पांचवें दिन एक विकेट लेते ही दिग्‍गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

रविचंद्रन अश्विन इस समय हरभजन सिंह की बराबरी पर हैं। दोनों के 417-417 टेस्‍ट विकेट हैं। याद दिला दें कि रविचंद्रन अश्विन ने कानपुर टेस्‍ट की पहली पारी में तीन विकेट लेकर पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ा था। कानपुर टेस्‍ट से पहले अश्विन के 413 विकेट थे। पहली पारी में उन्‍होंने तीन विकेट लिए और वसीम अकरम के 414 टेस्‍ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। फिर दूसरी पारी में विकेट लेकर अश्विन ने हरभजन सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की। 

उल्‍लेखनीय है कि सक्रिय क्रिकेटरों में रविचंद्रन अश्विन सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन के लिए कानपुर टेस्‍ट अब तक अच्‍छा बीता है। उन्‍होंने पहली पारी में 38 रन बनाए और तीन विकेट झटके। फिर दूसरी पारी में 32 रन बनाए और एक विकेट लिया। 

भारत की तरफ से टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • अनिल कुंबले: 132 मैच, 619 विकेट
  • कपिल देव: 131 मैच, 434 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन: 80 मैच, 417 विकेट*
  • हरभजन सिंह: 103 मैच, 417 विकेट
  • इशांत शर्मा : 105 मैच, 311 विकेट

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल