- दीप्ति शर्मा ने रोमांचक मुकाबले में चार्ली डीन को मांकडिंग के जरिए रन आउट करके टीम को दिलाई जीत
- आईसीसी ने भी इस तरह आउट करने को दिया है वैध करार
- करीबी मुकाबले में हारने और 3-0 से सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड के मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों को नहीं हजम हो रहा है नया नियम
हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर लगी मांकडिंग की आग थोड़ी ही देर में पूरी दुनिया के क्रिकेट गलियारों में फैल गई। दीप्ति शर्मा ने तीसरे वनडे में जीत की ओर बढ़ रही इंग्लैंड की टीम को अपनी चालाकी से जीत नहीं हासिल करने दी। 47 रन बनाकर खेल रही चार्ली को मांकडिंग के जरिए रन आउट करके सबको हैरान कर दिया।
नए नियमों के तहत चार्ली को दिया आउट करार
हाउस ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर तीसरे अंपायर ने चार्ली को आईसीसी के नए नियमों के तहत आउट करार दिया। लेकिन ये बात कॉमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को नागवार गुजरी और उन्होंने एक बार फिर स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट की बहस छेड़ दी है। एक बार फिर लोग दो धड़ों में बट गए हैं।
अश्निन ने किया था इसी तरह जोस बटलर का शिकार
ऐसे में आईपीएल में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में मांकडिंग के जरिए आउट करके सुर्खियां बटोरने वाले रविचंद्रन अश्विन ने मजेदार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'कौन है जो रविचंद्रन अश्विन को ट्रेंड कर रहा है। आज की रात एक और हीरो गेंदबाज दीप्ति शर्मा की है।'