लाइव टीवी

रवींद्र जडेजा ने दूसरे टी20 में तोड़ा यूसुफ पठान का 13 साल पुराना रिकॉर्ड 

Updated Jul 09, 2022 | 22:05 IST

इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को रवींद्र जडेजा ने 29 गेंद में 46 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को मुश्किल से उबारा और यूसुफ पठान का 13 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
रवींद्र जडेजा
मुख्य बातें
  • रवींद्र जडेजा ने बर्मिंघम में खेली 29 गेंद में 46 रन की नाबाद पारी
  • तोड़ा युसुफ पठान का 13 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड
  • अपनी बेहतरीन पारी की बदौलत दूसरे टी20 में जडेजा ने टीम को 170/8 के स्कोर तक पहुंचाया

बर्मिंघम: ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में अपने बल्ले का जौहर दिखाया। टीम इंडिया ने 10.3 ओवर में 89 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में विकेटों की पतझड़ के बीच रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने उतरे और 29 गेंद में 46 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ की छोटी-छोटी साझेदारियां
जडेजा एक छोर थामे रहे और अन्य बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जडेजा ने दिनेश कार्तिक के साथ 33 (27), हर्षल पटेल के साथ 23 (11), भुवनेश्वर कुमार के साथ 14(12) और जसप्रीत बुमराह के साथ 11*(6) रन की साझेदारी की।

तोड़ा यूसुफ पठान का 13 साल पुराना रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 29 गेंद में नाबाद 46 रन बनाकर जडेजा ने भारत के लिए इंग्लैंड में छठे या उससे निचले पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए सबसे बड़े स्कोर का यूसुफ पठान का 13 साल रिकॉर्ड तोड़ दिया। पठान ने साल 2009 में टी20 विश्व कप के दौरान लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए नाबाद 33* रन की पारी खेली थी। वहीं साल 2011 में सुरेश रैना ने मैनचेस्टर में छठे पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद में 33 रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जड़े थे।  

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल