- ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व करेंगे
- केएल राहुल चोटिल होकर आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं
- पंत ने कहा कि वो अच्छी परिस्थिति में नहीं आए, लेकिन उसी समय खुश भी हैं
नई दिल्ली: ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे क्योंकि केएल राहुल दाएं तरफ ग्रोइन चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करीब एक घंटे देरी से शुरू हुई और ऋषभ पंत ने आकर पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि देश की टीम का नेतृत्व करना बड़े सम्मान की बात है।
पंत ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'यह शानदार एहसास है। बहुत अच्छी परिस्थिति में नहीं आई, लेकिन उसी पल मैं खुश हूं। मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहूंगा कि मुझे भारतीय टीम का नेतृत्व करने का मौका दिया। मैं इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करूंगा। मेरे सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद, जिन्होंने मेरे क्रिकेट करियर के उतार-चढ़ाव में हमेशा साथ दिया। मैं इसे आधार बनाकर लगातार सुधार करने की कोशिश करूंगा और अपनी जिंदगी को दिन-प्रतिदिन बेहतर बनाने की कोशिश करूंगा।'
आईपीएल से कप्तानी में मदद मिली
पंत ने आगे कहा, 'यह शानदार भावना है, विशेषकर अपने गृहनगर में टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलना। मेरे ख्याल से आईपीएल के माध्यम से मुझे कप्तानी में काफी मदद मिली क्योंकि जब आप बार-बार ये करते हो तो सुधार आता है। मैं उनमें से हूं, जो अपनी गलतियों से सीखता है और मेरे ख्याल से आने वाले दिनों में मुझे इससे मदद मिलेगी।'
बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं
यह पूछने पर कि राहुल के चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी क्रम में प्रभाव पड़ेगा तो पंत ने कहा, 'मेरे ख्याल से बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं होगी क्योंकि केएल राहुल पारी की शुरूआत करते। हमारे पास ज्यादा ओपनर्स नहीं है। हम इसके बारे में कुछ समय के बाद बातचीत करेंगे। मेरे ख्याल से टीम के रूप में हमें कुछ लक्ष्य के बारे में सोचना है जो हम टीम के रूप में हासिल करना चाहते हैं। अंत में हमारे दिमाग में वर्ल्ड कप है और हम उसकी तैयारी में जुटे हैं। आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि बदलाव होंगे और हम किस तरह अपना क्रिकेट खेलते हैं।'
द्रविड़ से बहुत कुछ सीखने को मिलता है
राहुल द्रविड़ के साथ होने के बारे में पूछने पर ऋषभ पंत ने कहा, 'उनका पास होना सबसे शानदार चीजों में से एक है। मैंने अंडर-19 के दिनों में उनके साथ काम किया और फिर मैंने भारतीय टीम में उनके साथ काम किया। काफी अनुभव भी है। वो एक दिग्गज क्रिकेटर हैं। उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। उनसे बहुत कुछ सीखना बाकी है।'