लाइव टीवी

वसीम जाफर ने दिया टीम इंडिया को बड़ा सुझाव, कहा-इस खिलाड़ी से कराओ पारी का आगाज

Updated Jul 06, 2022 | 19:52 IST

वसीम जाफर ने टीम इंडिया के थिंक टैंक को इस धमाकेदार खिलाड़ी से पारी का आगाज कराने के मसले पर विचार करने की सलाह दी है।

Loading ...
वसीम जाफर
मुख्य बातें
  • वसीम जाफर ने कहा है कि ऋषभ पंत से टी20 में कराई जाए पारी की शुरुआत
  • टी20 में बतौर ओपनर पंत के प्रदर्शन में आएगा निखार
  • टेस्ट की सफलता को टी20 में नहीं दोहरा पाए हैं पंत

मुंबई: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर को लगता है कि भारतीय टीम को ऋषभ पंत से टी20 क्रिकेट में पारी की शुरुआत करानी चाहिए। उन्होंने ये सुझाव भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को शुरू होने जा रही तीन मैच की टी20 सीरीज से ठीक पहले दिया है। 

जाफर ने ट्वीट कर कहा, भारतीय थिंक टैंक को अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में ऋषभ पंत से पारी की शुरुआत कराने के बारे में विचार करना चाहिए। मुझे लगता है कि वो स्थान ऐसा है जहां वो बतौर बल्लेबाज और खिलकर सामने आएंगे।

टेस्ट क्रिकेट में पंत मचा रहे हैं धमाल
ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रह हैं। भारत के लिए अबतक खेले 31 टेस्ट मैचों में वो 43.32 के औसत से 2,123 रन बना चुके हैं। जिसमें 5 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 159 रन है। पंत ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड जैसे देशों में शतक जड़ चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद वो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों में पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। जो कि उनके टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

इस साल अबतक खेले 5 टेस्ट मैच में पंत 66.50 के औसत से 532 रन बना चुके हैं। जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका इस साल सर्वश्रेष्ठ स्कोर 146 रन रहा है। ये पारी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में खेली थी।

टी20 में फीका रहा है प्रदर्शन
वहीं दूसरी तरफ अबतक खेले 48 टी20 मैचों में वो भारत के लिए महज 23.15 के औसत से 741 रन बना सके हैं। इस दौरान वो केवल तीन अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 65 रन रहा है। टी20 में उनका स्ट्राइक रेट ङी 123.91 का है जो कि उनके जैसे खिलाड़ी के लिए आशानुरूप नहीं है। 

इस साल बल्ले से टी20 में निकला है एक अर्धशतक
साल 2022 में पंत ने भारत के लिए अबतक 7 टी20 मैच खेले हैं जिसमें वो 23.60 के औसत से केवल 118 रन बना सके हैं। जिसमें एक अर्धशतकीय पारी शामिल है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया घरेलू टी20 सीरीज में पंत ने 58 रन की पारी खेली थी। आईपीएल 2022 में भी पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए 14 मैच में 30.91 के औसत और 151.79 के स्ट्राइक से 340 रन बनाए थे। वो इस साल आईपीएल में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन रहा था। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल