लाइव टीवी

कोविड संक्रमित रिषभ पंत पर बरस पड़े फैंस, कर डाले ऐसे-ऐसे ट्वीट, बड़ा विवाद खड़ा हुआ

Updated Jul 15, 2021 | 15:48 IST

Rishabh Pant: इंग्‍लैंड में कोविड-19 संक्रमित होने वाले भारतीय खिलाड़ी के नाम का खुलासा होने के बाद रिषभ पंत आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज को जमकर खरी-खरी सुनाई गई।

Loading ...
रिषभ पंत
मुख्य बातें
  • इंग्‍लैंड में कोविड-19 संक्रमित होने वाले भारतीय क्रिकेटर की पहचान रिषभ पंत के रूप में हुई
  • रिषभ पंत लंदन में अपने दोस्‍त के घर में आइसोलेट हैं
  • रिषभ पंत के नाम का खुलासा होने के बाद ट्विटर पर उनकी जमकर क्‍लास लगी है

लंदन: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की है कि एक भारतीय क्रिकेटर कोविड-19 संक्रमित है। हालांकि, बोर्ड ने पंत के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विकेटकीपर बल्‍लेबाज टीम के साथ डरहम नहीं गए हैं क्‍योंकि वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।

टाइम्‍स नाउ को सूत्रों से जानकारी मिली है कि पंत 8 दिन पहले वायरस से संक्रमित हुए और लंदन में अपने दोस्‍त के घर में एकांतवास में है। अब पूरी तरह ठीक होने के बाद वह टीम के साथ बाद में जुड़ेंगे। पंत हाल ही में वेंबले स्‍टेडियम में नजर आए थे जब यूरो 2020 में इंग्‍लैंड और जर्मनी के बीच ग्रुप चरण का मुकाबला खेला गया था। पंत के बारे में खबर है कि उनमें संक्रमण नहीं है और वह ठीक हो रहे हैं। 

जब से पता चला है कि कोविड की चपेट में आने वाले भारतीय क्रिकेटर रिषभ पंत हैं, तब से सोशल मीडिया पर विकेटकीपर बल्‍लेबाज की खूब आलोचना हो रही है। पंत यूरो कप 2020 का फुटबॉल मैच देखने गए थे और यूजर्स ने इसी आधार पर उनको जमकर खरी-खरी सुनाई है।

देखिए फैंस के रिएक्‍शंस:

एक यूजर ने लिखा, 'यूके में रिषभ पंत कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। तो भारतीय क्रिकेट टीम यहां अतिरिक्‍त छुट्टियों पर हैं। खिलाड़‍ियों को फुटबॉल मैच या भीड़ वाली जगह पर जाने की इजाजत क्‍यों दी। बायो-बबल का मतलब ही क्‍या रहा।'

एक यूजर ने लिखा, 'यह लापरवाही का स्‍तर है। जब आप अपनी टीम के साथ हो, तो आपकी अपनी जिम्‍मेदारी है कि खुद का ख्‍याल रखें। अब भारत को आपकी लापरवाही की कीमत चुकाना पड़ेगी।'

एक यूजर ने लिखा, 'रिषभ पंत वो खिलाड़ी हैं, जो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्‍होंने 13 मार्च को वैक्‍सीन का पहला डोज लिया था। वह इंग्‍लैंड-जर्मनी के बीच मुकाबले के दौरान वेंबले स्‍टेडियम में नजर आए थे।'

एक यूजर ने कोच रवि शास्‍त्री को भी नहीं बख्‍शा। उन्‍होंने लिखा, 'जब कोच सामने से नेतृत्‍व कर रहे हो तो आप खिलाड़‍ियों से क्‍या उम्‍मीद करोगे? भीड़ वाले स्‍टेडियम में मास्‍क नहीं पहना, जैसे यूके में कोई कोविड है ही नहीं।'

बता दें कि बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने गुरुवार को पीटीआई से कहा, 'जी हां, एक खिलाड़ी पॉजिटिव है, लेकिन वह पिछले आठ दिनों से आइसोलेशन में है। वह टीम के साथ किसी होटल में नहीं रूका है। तो कोई अन्‍य खिलाड़ी प्रभावित नहीं होंगे। मगर मैं खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं कर सकता। अभी के लिए कोई अन्‍य खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं है। आपको पता हो कि हमारे सचिव जय शाह ने सभी खिलाड़‍ियों को प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए पत्र लिखा है।'

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम को याद दिलाया है कि वह भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे क्‍योंकि इंग्‍लैंड में वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। इससे पहले पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पूर्व इंग्‍लैंड खेमे के 7 सदस्‍य कोविड-19 निकले, जिसकी वजह से पूरी टीम को क्‍वारंटीन होना पड़ा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल