लाइव टीवी

IND vs NZ: रोहित शर्मा नहीं 'सिक्‍सर किंग' कहिए, T20I क्रिकेट में ये कमाल करने वाले बने पहले भारतीय क्रिकेटर

Updated Nov 21, 2021 | 20:18 IST

Rohit Sharma 150 sixes in T20I cricket: टीम इंडिया के टी20 कप्‍तान रोहित शर्मा ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रोहित ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने।

Loading ...
रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 छक्‍के पूरे किए
मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 छक्‍के पूरे किए
  • रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल मैच में 150 छक्‍के पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
  • रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 छक्‍के जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्‍लेबाज

कोलकाता: टीम इंडिया के टी20 कप्‍तान रोहित शर्मा ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 छक्‍के पूरे किए। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। वैसे, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा 150 या ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले दुनिया के दूसरे बल्‍लेबाज हैं। न्‍यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (161) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

रोहित शर्मा ने लोकी फर्ग्‍यूसन द्वारा किए छठें ओवर की पांचवीं गेंद पर बैकवर्ड स्‍क्‍वायर के ऊपर से छक्‍का जमाकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 छक्‍के पूरे किए। रोहित शर्मा ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 31 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 56 रन बनाए। ईश सोढी ने अपनी गेंद पर कैच लेकर रोहित शर्मा की रिकॉर्ड पारी का अंत किया। हिटमैन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 26वां अर्धशतक पूरा किया। 

रोहित के आस-पास कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने के मामले में दूसरे स्‍थान पर पहुंचे हैं। वेस्‍टइंडीज के ओपनर 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने के मामले में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। गेल ने 124 छक्‍के जड़े हैं। इंग्‍लैंड के सीमित ओवर के कप्‍तान इयोन मोर्गन 119 छक्‍के के साथ इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान आरोन फिंच 113 छक्‍के जमाकर टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा करते हैं। 

वहीं रोहित शर्मा भारत की तरफ से सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने के मामले में नंबर-1 पर काबिज हैं। उनके आस-पास कोई नहीं है। भारतीयों में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने के मामले में दूसरे स्‍थान पर विराट कोहली काबिज हैं। कोहली ने 91 छक्‍के जड़े हैं। भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह 74 छक्‍के के साथ इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। केएल राहुल (73) चौथे और सुरेश रैना (58) पांचवें स्‍थान पर जमे हुए हैं।

यहां भी रोहित शर्मा सबसे आगे

रोहित शर्मा बतौर कप्‍तान न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। हिटमैन ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 308 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने इस मामले में इयोन मोर्गन (287), विराट कोहली (218) और आरोन फिंच (202) को पीछे छोड़ा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल