- रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
- रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
- रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में 56 रन बनाए
कोलकाता: टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा का ईडन गार्डन्स के साथ लव अफेयर जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में रोहित शर्मा ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर बेहतरीन पारी खेली और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 56 रन बनाए। रोहित की पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए।
इस अर्धशतक के साथ ही रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यह रोहित शर्मा का 26वां टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक रहा और इसके अलावा वो चार शतक भी जमा चुके हैं। इस तरह फिफ्टी प्लस स्कोर के मामले में रोहित शर्मा की कुल संख्या 30 हो गई है। रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 29 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं।
ये हैं फिफ्टी प्लस स्कोर में टॉप-5
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली दूसरे स्थान पर काबिज हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर के मामले में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम काबिज हैं। बाबर आजम ने 25 मर्तबा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं। वॉर्नर ने 22 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं। न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल इस लिस्ट के टॉप-5 को पूरा करते हैं। गप्टिल ने 21 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं।
धोनी की बराबरी पर पहुंचे रोहित
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय क्रिकेटरों में रोहित शर्मा ने एमएस धोनी की बराबरी की। इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (264) शीर्ष पर काबिज हैं। राहुल द्रविड़ (194), विराट कोहली (188), सौरव गांगुली (145) अगले तीन स्थान पर काबिज हैं। रोहित शर्मा और एमएस धोनी संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर काबिज हैं। दोनों ने 124 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं।
150 छक्के पूरे
इसी मुकाबले में रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150वां छक्का जड़ा। वो ऐसा करने वाले भारत के पहले जबकि दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (161) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज के ओपनर 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। गेल ने 124 छक्के जड़े हैं। इंग्लैंड के सीमित ओवर के कप्तान इयोन मोर्गन 119 छक्के के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच 113 छक्के जमाकर टॉप-5 की लिस्ट को पूरा करते हैं।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 308 रन बनाए हैं। उन्होंने इस मामले में इयोन मोर्गन (287), विराट कोहली (218) और आरोन फिंच (202) को पीछे छोड़ा।