- वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच से पहले रोहित शर्मा की प्रेस कांफ्रेंस
- रोहित शर्मा ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए मीडिया पर तंज कसा
- रोहित शर्मा ने कहा विराट कोहली अच्छी स्पेस में है और वो दबाव झेलना जानते हैं
कोलकाता: भारतीय टीम के सीमित ओवर कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली जानते हैं कि दबाव कैसे झेलना है और सभी चीजें ठीक हो जाएंगी क्योंकि दाएं हाथ के बल्लेबाज अच्छी मानसिकता में हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 की निराशा को भुलाकर किस प्रकार इस सीरीज में खेलेगी, इस पर सभी की नजरें होंगी। यह सीरीज यूं भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत को इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारी पर भी ध्यान देना है।
रोहित शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'मेरे ख्याल से यह आप लोगों (मीडिया) के कारण शुरू हुआ है। अगर आप लोग कुछ समय के लिए शांत हो जाएंगे तो विराट कोहली ठीक हो जाएगा और सभी चीजों का ध्यान रख लिया जाएगा। वो अच्छी मानसिकता में है और वह एक दशक से ज्यादा समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में है। जब इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई इतना समय गुजार लेता है तो उसे पता है कि दबाव की स्थिति को कैसे संभालना है। मेरे ख्याल से इन सबकी शुरूआत आपसे हुई। अगर आप कुछ समय शांत रहेंगे तो सब चीजें ठीक हो जाएंगी।'
सभी को आजमाने की कोशिशि करेंगे: रोहित शर्मा
क्या आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा तो रोहित शर्मा ने कहा, 'हां। आईडिया है ऐसे खिलाड़ियों की खोज करना, जो वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं और उन्हें फिर मैच खेलने का मौका मिले। कई खिलाड़ी चोटिल हैं। विश्व कप आने दीजिए, मैं नहीं जानता कि कौन फिट रहेगा। तो हमें सभी को ऐसी स्थिति के लिए तैयार रखना होगा। हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त हैं और ऐसे में चोटिल होने स्वाभाविक है। हमारे लिए जरूरी है कि उन खिलाड़ियों को पर्याप्त खेलने का समय मिला।'
रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'यह जरूरी है कि हम इस सीरीज का उपयोग करें और फिर आगे वाली सीरीज में इसका पालन करें। देखते हैं कि कौनसा खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होगा।' हार्दिक पांड्या के बारे में भी रोहित शर्मा से सवाल किया गया। इस पर सीमित ओवर कप्तान ने कहा, 'हार्दिक पांड्या महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह टीम में तीन शैली जोड़ते हैं। हमने इस बारे में बातचीत नहीं की है कि वह विशेषज्ञ बल्लेबाज बनकर खेलेंगे या नहीं। यह इसके बारे में नहीं है कि सभी उपलब्ध हो। टी20 वर्ल्ड कप के समय से हमारे खिलाड़ी चोटिल रहे हैं। महत्वपूर्ण यह है कि सभी उपलब्ध हों। एक बार वो उपलब्ध हुए तो फिर हम दूसरे कदम के बारे में सोचेंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। हम जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए। हमें सही संयोजन के साथ उतरना पड़ेगा। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में स्थितियां अलग होंगी। आपको वहां अलग शैली चाहिए होगी। हम उसी हिसाब से तैयारी करेंगे और सभी क्षेत्रों को कवर करना चाहेंगे।'