लाइव टीवी

2019 विश्व कप में पांच शतक जड़ने के बावजूद खुश नहीं थे रोहित शर्मा, फिर इस बड़े ख्वाब को बनाया अपना जुनून

Updated Aug 23, 2021 | 17:25 IST

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2019 वनडे विश्व कप में पांच शतक लगाए थे। हालांकि, इसके बावजूद 'हिटमैन' के नाम से मशहूर खुश नहीं थे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
रोहित शर्मा
मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा ने 2019 विश्व कप में शानदार बैटिंग की
  • उन्होंने पांच शतक जड़कर खूब वाहवाही बटोरी थी
  • भारतीय टीम विश्व कप सेमीफाइनल में हार गई थी

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 2019 वनडे विश्व कप में शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने रोहित ने एक ही विश्व कप में पांचवां शतक लगाकर इतिहास रच दिया था। हालांकि, टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत के न्यूजीलैंड से हारने के बाद उनके लिए शतकों का ज्यादा मतलब नहीं रहा। यह एक दमदार उपलब्धि थी लेकिन रोहित खुश नहीं थे, क्योंकि उनकी टीम खिताब नहीं जीत सकी। बता दें कि लीग चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली विराट सेना को मैनचेस्टर में खेले गए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से शिकस्त का सामना कर पड़ा था।

रोहित के मन में मैनचेस्टर की हार का जख्म बरकरार है। इसका जिक्र भारतीय क्रिकेट पर नई किताब 'मिशन डोमिनेशन: एन अनफिनिश्ड क्वेस्ट' में किया गया है। इसके लेखक बोरिया मजूमदार और कुशान सरकार हैं। रोहित सेमीफाइनल में 4 गेंदों में महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। उन्हें मैट हैनरी विकेटकीपर टॉम लाथम के हाथों कैच लपकवाया था। इस हार के बाद 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने फिर से बड़ा ख्वाब देखा और आगामी तीन विश्व कप में से एक को जीतने को अपना जुनून बना लिया। 

रोहित शर्मा ने तब कहा था कि विश्व कप में बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई संदेशों और शुभकामनाओं का उनके लिए कोई मतलब नहीं था। उन्होंने कहा, 'पांच शतक वास्तव में अब ज्यादा मायने नहीं रखते। व्यक्तिगत रूप से यह एक बड़ी उपलब्धि थी, लेकिन जब आप बतौर टीम खेल रहे होते हैं, तो यह कभी भी व्यक्तिगत मील के पत्थर के बारे में नहीं होता।' उन्होंने कहा, 'जब मैं विश्व कप के बाद घर पहुंचा और हर कोई मुझे शतक के लिए बधाई दे रहा था। मैं आपको ईमानदारी से बता सकता हूं कि मुझे कोई खुशी नहीं हुई। असली पुरस्कार इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम (विश्व कप ट्रॉफी) में था और यह स्वीकार करना मुश्किल था कि हमने फाइनल में जगह नहीं बनाई।'

34 वर्षीय रोहित ने इसके अलावा किताब के लेखकों के साथ बातचीत के दौरान विश्व कप के प्रति अपने जुनून का इजहार किया था। उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि भारत अगले तीन वर्षों में कम से कम एक विश्व कप जीतेगा। रोहित ने कहा, 'वर्ल्ड कप जीतना है। अगले तीन वर्षों में तीन विश्व कप होने हैं और हमें एक विश्व टूर्नामेंट जीतना होगा। यह एक जुनून है जिसे हमें पूरा करना है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल