लाइव टीवी

PAK vs NZ: पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका, अब एक और दिग्गज खिलाड़ी पहले टेस्ट से बाहर

Updated Dec 23, 2020 | 18:14 IST | भाषा

Pakistan vs New Zealand 1st Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तानी टीम को तीसरा झटका लगा है। अब शादाब खान हुए टीम से बाहर।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
बाबर आजम और शादाब खान (Shadab Khan)
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा, टेस्ट सीरीज 2020
  • न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान पहला टेस्ट मैच
  • पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका, अब शादाब खान भी बाहर

टाउरंगाः पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान नेपियर में तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान लगी जांघ में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे। बायें हाथ के स्पिनर जफर गौहर को शनिवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में उनकी जगह शामिल किया गया। गौहर पाकिस्तान शाहीन्स के लिये रविवार को नार्दर्न नाइट्स के खिलाफ होने वाले टी20 मैच की तैयारियों में जुटे थे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘शादाब का गुरूवार को टाउरंगा में एमआरआई स्कैन कराया जायेगा, जिसके बाद उनकी चोट की गंभीरता और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटने के लिये लगने वाले समय का पता चलेगा।’’

इसके अनुसार, ‘‘शादाब कम से कम 26 से 30 दिसंबर तक होने वाले टेस्ट के लिये उपलब्ध नहीं होंगे तो टीम प्रबंधन ने उनकी जगह बायें हाथ के स्पिनर जफर गौहर को शामिल करने का फैसला किया है।’’

शादाब शुरूआती टेस्ट से बाहर होने वाले तीसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, उनसे पहले बाबर आजम और इमाम उल हक भी ट्रेनिंग सत्र के दौरान चोटों के कारण बाहर हो गये।

पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम

मोहम्मद रिजवान (पहले टेस्ट में कप्तान), आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवद आलम, सोहेल खान, हैरिस सोहेल, इमरान बट, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, यासिर शाह, जफर गौहर, शाहीन अफरीदी और शान मसूद।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल