लाइव टीवी

दलीप ट्रॉफी: मुलानी के 'पंजे' में फंसा सेंट्रल जोन, धमाकेदार जीत दर्ज के साथ फाइनल में वेस्ट जोन

Updated Sep 18, 2022 | 15:53 IST

West Zone vs Central Zone Duleep Trophy Semifinal: स्पिनर शम्स मुलानी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्ट जोन ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री कर ली है। वेस्ट जोन ने सेमीफाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज की।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
शम्स मुलानी @BCCI
मुख्य बातें
  • दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल
  • वेस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन
  • वेस्ट जोन ने दर्ज की जीत

कोयंबटूर: बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी के पांच विकेट से पश्चिम क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में रविवार को यहां मध्य क्षेत्र को 279 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। मुलानी ने 72 रन देकर पांच जबकि चिंतन गजा ने 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे 501 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य क्षेत्र की टीम सिर्फ 57.1 ओवर में 221 रन पर ढेर हो गई।

रिंकू सिंह ने बनाए सर्वाधिक रन

मध्य क्षेत्र की ओर से रिंकू सिंह ने सर्वाधिक 65 रन बनाए जबकि कुमार कार्तिकेय (39) और अशोक मेनारिया (नाबाद 32) ने उपयोगी पारियां खेली। मध्य क्षेत्र ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 33 रन से की। कार्तिकेय और शुभम शर्मा (24) ने पहले घंटे में पश्चिम क्षेत्र के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा और टीम का स्कोर 100 रन के करीब पहुंचाया। अतीत सेठ ने कार्तिकेय को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा।

मुलानी ने इसके बाद शुभम को विकेटकीपर हेत पटेल के हाथों कैच कराया। गजा ने प्रियम गर्ग (06) को पगबाधा करने के बाद कप्तान करण शर्मा (14) को विकेटकीपर के हाथों कैच कराके मध्य क्षेत्र का स्कोर दो विकेट पर 97 रन से छह विकेट पर 121 रन किया। रिंकू और मेनारिया ने सातवें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी करके पश्चिम क्षेत्र के जीत के इंतजार को बढ़ाया।

अब दक्षिण क्षेत्र से होगी टक्कर

मुलानी ने रिंकू को अरमान जाफर के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। रिंकू ने 71 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के मारे। जयदेव उनादकट ने अंकित राजपूत (02) को कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया जबकि मुलानी ने गौरव यादव (00) और अनिकेत चौधरी (04) को पवेलियन भेजकर पश्चिम क्षेत्र की जीत सुनिश्चित की। फाइनल में पश्चिम क्षेत्र का सामना दक्षिण क्षेत्र से होगा जिसने उत्तर क्षेत्र को 650 रन से रौंद दिया।

यह भी पढ़ें- दलीप ट्रॉफी: साइ किशोर ने किया करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, साउथ जोन ने नॉर्थ जोन पर हासिल की बड़ी बढ़त
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल