लाइव टीवी

श्रीलंका के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया के दो खिलाड़ी तुरुप का इक्‍का साबित हो सकते हैं, शेन वॉटसन ने बताए नाम

Updated Jun 28, 2022 | 21:10 IST

Shane Watson on Australia spin attack: श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गॉल में बुधवार से पहला टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। शेन वॉटसन ने ऑस्‍ट्रेलिया के दो प्रमुख खिलाड़ी बताए, जो मैच विनर की भूमिका निभा सकते हैं।

Loading ...
शेन वॉटसन
मुख्य बातें
  • श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला टेस्‍ट 29 जून से खेला जाएगा
  • शेन वॉटसन ने कहा कि श्रीलंका में स्पिनर्स कारगर साबित हो सकते हैं
  • वॉटसन के मुताबिक लियोन और स्‍वेपसन ऑस्‍ट्रेलिया के लिए तुरुप का इक्‍का साबित हो सकते हैं

कोलंबो: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गॉल में 29 जून से खेला जाएगा। इसे लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन का मानना है कि अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन द्वीप राष्ट्र को हराने में अहम भूमिका निभाएंगे। गॉल के मैदान में दोनों मैच खेले जाएंगे। वॉटसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए कम से कम दो मुख्य स्पिनर्स को मौका देना जरूरी होगा।

वॉटसन ने आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में ईसा गुहा को बताया, 'ऑस्ट्रेलिया को फिर से दो स्पिनरों को मौका देना होगा, निश्चित रूप से और बल्लेबाजों को पहली पारी में बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी, क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना बहुत चुनौतीपूर्ण हो सकता है जब विकेट सूखना शुरू हो जाते हैं। कुछ साल पहले मैंने वहां जो टेस्ट सीरीज खेली थी, उसमें निश्चित रूप से सूखे विकेट का इस्तेमाल किया गया था, जो काफी टर्न करता है।'

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न को खास अंदाज में याद करेगा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में होगा ऐसा

वॉटसन के अनुसार, लियोन (108 मैचों में 427 विकेट) और हाल ही में पाकिस्तान में डेब्यू करने वाले मिशेल स्वेपसन और सभी को प्रभावित किया। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है। उन्होंने कहा, 'सभी रिपोर्टों से पता चलता है कि लियोन और मिशेल वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, शील्ड क्रिकेट में भी बहुत सारे विकेट लिए हैं। इसलिए अच्छे संकेत हैं।'

विशेष रूप से, पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया की 1-0 से श्रृंखला जीत के दौरान 'स्पिन' एक प्रमुख कारक नहीं थे, लेकिन वॉटसन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को श्रीलंका में अच्छे स्पिन गेंदबाजों का सामना करना पड़ेगा। पूर्व स्टार ऑलराउंडर ने कहा, 'उनका अधिक परीक्षण किया जाएगा क्योंकि गेंद पाकिस्तान में हमने जो देखा उससे कहीं अधिक घुमने वाली है। इसलिए वास्तव में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की स्पिन के खिलाफ खेलने की क्षमता का परीक्षण होने जा रहा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल