लाइव टीवी

IND vs SA: आखिर टीम इंडिया को पहले वनडे में किन वजहों से मिली हार? शिखर धवन ने साफ-साफ लफ्जों में बता डाला

Updated Jan 20, 2022 | 09:59 IST

Shikhar Dhawan on India vs South Africa 1st ODI: भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 31 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
शिखर धवन
मुख्य बातें
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज
  • भारत को पहले वनड में हार झेलनी पड़ी
  • भारत का मिडिल ऑर्डर फेल हो गया

टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम नए सिरे से आगाज करने के लिए बुधवार को पहले वनडे में मैदान पर उतरी थी लेकिन निराशा हाथ लगी। भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 31 रन से हार झेलनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 4 विकेट खोकर भारत को 297 रन का टारगेट दिया था। जवाब में टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन ही बना सकी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर केएल राहुल (12) और शिखर धवन (79) ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। राहुल के आउट होने के बाद धवन ने विराट कोहली (51) के साथ मिलकर 92 रन की अहम साझेदारी की। एक समय लग रहा था कि भारत को मुकाबला जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी, लेकिन फिर नियमित अंतराल पर झटके लगने से पारी लड़खड़ा गई। मिडिल ऑर्डर फेल हो गया और कोई मजबूत पार्टनरिशप नहीं हो सकी। हालांकि, शार्दुल ठाकुर (नाबाद 50) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 14) ने नौवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े पर तब तक काफी देर हो चुकी थी।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पहले वनडे में टीम इंडिया की हार की वजहों को साफ-साफ लफ्जों में बताया है। धवन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने अच्छी शुरुआत की और मुझे लगता है कि विकेट स्लो था और थोड़ा टर्न भी हो रहा था। ऐसे में जब आप लगभग 300 रनों का पीछा कर रहे होते हैं और मध्यक्रम में खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए आता है तो शॉट खेलना आसान नहीं होता।' उन्होंने कहा, 'हमारे विकेट धड़ाधड़ गिरे, जिसका बल्लेबाजी यूनिट के रूप में हम पर काफी असर पड़ा। हमारी टीम की ओर से किसी ने शतक नहीं जड़ा और ना ही हमने कोई बड़ी साझेदारी की।'

VIDEO: देखिए क्विंटन डी कॉक की जादुई स्टंपिंग, कुछ समझने से पहले ही आउट हुए रिषभ पंत

धवन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए शतकीय पारी खेलने वाले तेम्बा बावुमा (110) और रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (नाबाद 129) की प्रशंसा की। दोनों ने तीन विकेट गिरने के लिए बाद चौथे विकेट के लिए 204 रन की दमदार पार्टनरशिप की। 18वें और से शुरू हुई यह साझेदारी 49वें ओवर तक चली थी। धवन ने कहा, 'मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के दोनों बल्लेबाजों ने काफी शानदार बैटिंग की। दोनों दक्षिण अफ्रीकी पारी को अंत ले गए।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल