लाइव टीवी

''विराट 110 शतक लगाए और 45 की उम्र तक खेले'', आखिर कोहली के लिए शोएब अख्तर ने क्यों कही इतनी बड़ी बात

Updated May 31, 2022 | 18:39 IST

Shoaib Akhtar on Virat Kohli: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के आलोचकों पर निशाना साधा है।

Loading ...
विराट कोहली और शोएब अख्तर
मुख्य बातें
  • विराट कोहली पिछले काफी समय से लय में नहीं हैं
  • उन्होंने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया
  • कोहली की बल्लेबाजी की जमकर आलोचना हो रही है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का क्वालीफायर-2 खेलने के बावजूद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा। कोहली ने 16 मैचों में 22.73 के औसत और 115.99 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 341 रन बनाए। कोहली के खराब फॉर्म की पिछले कुछ महीनों से काफी आलोचना हो रही है। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर कोहली के बचाव में आगे आए हैं। उन्होंने लोगों से कोहली का सम्मान करने का आग्रह किया है। बता दें कि कोहली ने नवंबर, 2019 के बाद से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं जड़ा है।

''विराट कोहली 110 शतक लगाए''

अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान कहा, ''बयान देने से पहले लोगों को यह समझना चाहिए कि छोटे बच्चे उनकी ओर देखते हैं। विराट कोहली के बारे में अच्छी बातें कहें। उसे वो सम्मान दें, जिसका वह हकदार है। एक पाकिस्तानी होने के नाते मैं कह रहा हूं कि कोहली सर्वकालिक महान खिलाड़ी है। मैं चाहता हूं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 110 शतक लगाए, मैं चाहता हूं कि वह 45 साल की उम्र तक क्रिकेट खेले।''

अख्तर ने कहा, ''यह कठिन हालत कोहली को 110 शतकों के लिए तैयार कर रहे हैं। लोग उसके खिलाफ लिख रहे हैं, ट्वीट कर रहे हैं। अगर वह दिवाली के बारे में ट्वीट करता है तो उसकी आलोचना होती है। लोग उसकी पत्नी और बच्चे के बारे में ट्वीट करते हैं। जब विश्व कप हारता है तो काफी आलोचना होती है। हालात और खराब नहीं होंगे। बस आप मैदान पर जाओ और सबको दिखाओ कि विराट कोहली कौन है।''

'आलोचकों को सचिन से सीखना चाहिए'

पूर्व गेंदबाज ने कोहली के आलोचकों को सचिन तेंदुलकर से सीख लेने की सलाह दी है। अख्तर ने कहा, ''सचिन महान और विनम्र इंसान हैं। उनका व्यवहार और स्वभाव लाजवाब है। वह कहने से पहले हमेशा सोचते हैं और दूसरे क्रिकेटरों का सम्मान करते हैं।' अख्तर ने आगे कहा, ''लोगों को सचिन से सीखना चाहिए। महान क्रिकेटर होने के बावजूद वह ऐसा ट्वीट या ऐसा कुछ नहीं कहते, जिससे किसी को ठेस पहुंचे। अन्य पूर्व क्रिकेटरों को भी सोच समझकर बयान देना चाहिए।''

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल