लाइव टीवी

'डर लगा कि कभी भारत का वीजा नहीं मिलेगा': जब शोएब अख्‍तर को सचिन तेंदुलकर के साथ मजाक पड़ गया भारी

Updated Aug 11, 2021 | 13:17 IST

Shoaib Akhtar prank with Sachin Tendulkar: शोएब अख्‍तर ने सचिन तेंदुलकर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अख्‍तर ने बताया कि तेंदुलकर के साथ उन्‍होंने ऐसा कुछ किया, जिससे डर लगा कि कभी भारत का वीजा नहीं मिलेगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
शोएब अख्‍तर और सचिन तेंदुलकर
मुख्य बातें
  • शोएब अख्‍तर ने सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ा खुलासा किया
  • अख्‍तर ने कहा कि तेंदुलकर के साथ मजाक उनको भारी पड़ा
  • अख्‍तर ने बताया कि उन्‍हें डर लगा कि कभी भारत का वीजा नहीं मिलेगा

नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने 2007 में भारत दौरे पर महान सचिन तेंदुलकर के साथ एक घटना का खुलासा किया है। पाकिस्‍तान के भारत दौरे के दौरान अवॉर्ड फंक्‍शन में शोएब अख्‍तर ने मस्‍ती के लिए सचिन तेंदुलकर को उठाने की कोशिश की, लेकिन उन्‍होंने भारतीय बल्‍लेबाज को गिरा दिया। इससे रावलपिंडी एक्‍सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्‍तर बहुत डर गए थे। 

पाकिस्‍तान की टीम नवंबर-दिसंबर 2007 में भारत दौरे पर पांच वनडे और तीन टेस्‍ट मैच खेलने के लिए आई थी। यह आखिरी मौका था, जब भारत और पाकिस्‍तान के बीच द्विपक्षीय टेस्‍ट सीरीज खेली गई थी। उस दौरे को याद करते हुए शोएब अख्‍तर ने सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक मजेदार किस्‍सा सुनाया है। अख्‍तर ने स्‍पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा, 'पाकिस्‍तान के बाद अगर मुझे किसी देश से सबसे ज्‍यादा प्‍यार मिला तो वो है भारत। भारत में मेरी कई अच्‍छी यादें हैं।'

पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, '2007 दौरे के समय, एक अवॉर्ड फंक्‍शन था। तो फंक्‍शन के बाद हम सब आपस में मिले। हर बार की तरह मैं कुछ अलग करना चाहता था। तो मैंने मजे के लिए सचिन तेंदुलकर को उठाने की कोशिश की। मैंने उन्‍हें उठा तो लिया, लेकिन मेरे हाथों से वो फिसल गए। तेंदुलकर गिर गया, उतनी बुरी तरह नहीं, लेकिन मैंने अपने मन में सोचा कि 'मैं तो मर गया'। मुझे डर लगा कि अगर सचिन तेंदुलकर अनफिट हुआ या चोट लगी तो मुझे दोबारा कभी भारत का वीजा नहीं मिलने वाला। भारत के लोग मुझे दोबारा कभी देश में नहीं आने देंगे या फिर जिंदा जला देंगे।'

तेंदुलकर से बहुत अच्‍छी दोस्‍ती है: अख्‍तर

शोएब अख्‍तर ने बताया कि मैदान के अंदर वो प्रतिद्वंद्वी थे, लेकिन मैदान के बाहर तेंदुलकर से उनकी काफी अच्‍छी दोस्‍ती है। इस घटना के बारे में आगे तेज गेंदबाज ने कहा, 'जब सचिन गिरा, मुझे सचमुच लगा कि मेरी जिंदगी खत्‍म हो गई। मुझे याद है कि हरभजन सिंह और युवराज सिंह भी वहां थे और वो लोग मुझे बोल रहे थे- ये तुम क्‍या कर रहे हो? और मैंने जवाब दिया- मुझे सच में नहीं पता, ऐसा बस हो गया।' 

उन्‍होंने आगे कहा, 'फिर मैंने जाकर तेंदुलकर को गले लगाया और पूछा कि ठीक हो। शुक्र है कि सचिन तेंदुलकर ने जवाब दिया कि मैं ठीक हूं। फिर मैंने उससे कहा कि अगर तुम्‍हें कुछ हो जाता तो मेरे लिए बड़ी परेशानी हो जाती। भारत में मीडिया और फैंस मेरी बैंड बजा देते। तेंदुलकर ने बाद में सीरीज में हमारी खूब कुटाई की। तब मुझे लगा कि उसे अनफिट (मजाक में कहा) हो जाना चाहिए था।'

मैं युवराज पर कूद गया और अफरीदी की गर्दन दबा दी: अख्‍तर

शोएब अख्‍तर ने इस दौरान स्‍वीकार किया कि उन्‍हें लोगों की मजे लेने में काफी आनंद आता था, जो कि कभी गलत भी हो जाता था और कई लोग चोटिल भी हुए।

अख्‍तर ने कहा, 'युवराज मेरा अच्‍छा दोस्‍त है। एक बार मैं उसकी पीठ पर कूद गया। भज्‍जी तब वहीं था, उसने देखा था। मैंने शाहिद अफरीदी की गर्दन दबा दी। उसे परेशानी हुई और वो बाहर हो गया। ये ऐसे किस्‍से हैं, जो मुझे याद हैं। यह अच्‍छा मजाक नहीं है, लेकिन मैं मस्‍ती के लिए ऐसा करता था और कभी लोग चोटिल हो जाते थे।'

अपने जमाने के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले शोएब अख्‍तर ने 46 टेस्‍ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व किया और 444 अंतरराष्‍ट्रीय विकेट लिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल