लाइव टीवी

'टी20 क्रिकेट के बारे में कुछ पता नहीं', शोएब अख्‍तर ने पाकिस्‍तान के चयनकर्ताओं और कोच पर जमकर‍ निकाली भड़ास

Updated Sep 16, 2022 | 10:52 IST

Shoaib Akhtar slams Saqlain Mushtaq: पीसीबी ने गुरुवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए पाकिस्‍तान टीम की घोषणा कर दी है। शोएब अख्‍तर ने पाकिस्‍तान टीम के प्रमुख चयनकर्ता और कोच सकलैन मुश्‍ताक पर जमकर भड़ास निकाली है।

Loading ...
शोएब अख्‍तर
मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए पाकिस्‍तान टीम का हुआ ऐलान
  • शोएब अख्‍तर ने पाकिस्‍तान टीम के प्रमुख चयनकर्ता और कोच पर निकाली भड़ास
  • अख्‍तर ने कहा कि मुश्‍ताक को टी20 क्रिकेट का कोई आईडिया नहीं

कराची: पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने टीम चयनकर्ता मोहम्‍मद वसीम पर जमकर भड़ास निकाली है। पीसीबी ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के लिए 15 सदस्‍यीय पाकिस्‍तानी टीम की घोषणा की, जिसके बाद अख्‍तर ने कोचिंग स्‍टाफ, कप्‍तान और कुछ खिलाड़‍ियों पर तंज कसा। 

शोएब अख्‍तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'जब प्रमुख चयनकर्ता ही औसत है तो उनके फैसले भी औसत होंगे। सकलैन मुश्‍ताक ने आखिरी बार 2002 में क्रिकेट खेली थी। मैं यह कहना तो नहीं चाहता क्‍योंकि वो मेरे दोस्‍त हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्‍हें टी20 क्रिकेट का कोई आईडिया है। मुझे नहीं लगता कि यह आपका क्षेत्र है।'

बता दें कि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड की घोषणा की, जिसमें तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की वापसी हुई। इस टीम में बाएं हाथ के बल्‍लेबाज शान मसूद को भी शामिल किया गया, जिनका टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना बाकी है। वहीं दिसंबर 2021 के बाद हैदर अली की भी टीम में वापसी हुई है। 

शोएब अख्‍तर ने कोचिंग स्‍टाफ में सबसे पहले मुश्‍ताक पर निशाना साधा और फिर मोहम्‍मद युसूफ पर। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'इस बीच मोहम्‍मद युसूफ तो टीम में थे ही नहीं। वो अगर वहां होते तो हमारी बल्‍लेबाजी प्रदर्शन क्‍यों नहीं कर पाती? युसूफ तो ड्रेसिंग रूम में महत्‍वपूर्ण हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि उनका इस टीम में कितना कहना है।'

शोएब अख्‍तर ने मिडिल ऑर्डर के बल्‍लेबाज इफ्तिखार अहमद की तुलना मिस्‍बाह उल हक के साथ की। उन्‍होंने फिर कप्‍तान बाबर आजम का भी मजाक उड़ाया। अख्‍तर ने कहा, 'इफ्तिखार अहमद तो मिस्‍बाह उल हक पार्ट 2 हैं। माशाअल्‍लाह, हमारे पास रिजवान थे और अब इफ्तिखार भी हैं। इस टीम के साथ तो हम शायद पहले ही राउंड में बाहर हो जाएंगे। मुझे अपनी बल्‍लेबाजी में गहराई को लेकर डर है। हमारे कप्‍तान भी इस प्रारूप से परे नहीं हैं क्‍योंकि वो हमशा क्‍लासिक कवर ड्राइव्‍स पर ध्‍यान देते हैं। वो क्‍लासिक दिखना चाहते हैं।'

शोएब अख्‍तर ने कहा, 'मैंने कई बार कहा है कि फखर जमान को कम से कम छह ओवर देना चाहिए। ऑस्‍ट्रेलिया में गेंद उछाल के साथ आएगी, जो उनके खेल को जंचता है। और फिर भी बाबर अपनी ओपनिंग की जगह छोड़ना नहीं चाहते हैं। अगर यह टीम प्रदर्शन नहीं करेगी तो पूरा प्रबंधन जाएगा। कोच जाएंगे और रमीज राजा भी जाएंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल