लाइव टीवी

'हम दोस्‍ती और पक्षपात से कब उबरेंगे', शोएब मलिक ने एशिया कप हारने के बाद पाकिस्‍तान टीम पर निकाली भड़ास

Updated Sep 12, 2022 | 13:05 IST

Shoaib Malik tweet after Pakistan defeat: अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने पाकिस्‍तान की एशिया कप फाइनल में हार के बाद एक तंज भरा ट्वीट किया है। पाकिस्‍तान को श्रीलंका के हाथों फाइनल में 23 रन से शिकस्‍त मिली।

Loading ...
शोएब मलिक
मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में 171 रन का पीछा नहीं कर सकी
  • मलिक ने एशिया कप स्‍क्‍वाड से बाहर होने पर भड़ास निकाली
  • पाकिस्‍तान का मिडिल ऑर्डर एशिया कप में उसकी कमजोरी बनकर उभरा

नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान को रविवार को एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका के हाथों 23 रन की शिकस्‍त मिली। पाकिस्‍तान टीम से बाहर चल रहे अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने रविवार को एशिया कप के लिए स्‍क्‍वाड में नहीं चुने जाने की भड़ास एक तंजभरे ट्वीट के जरिये निकाली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में पाकिस्‍तान के लिए प्रमुख भूमिका निभाने वाले मलिक ने राष्‍ट्रीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला नवंबर 2021 में खेला था।

40 साल के मलिक ने नेशनल टी20 कप में अच्‍छा फॉर्म दिखाया और सेंट्रल पंजाब के लिए अर्धशतक जमाया था। इसके बावजूद मलिक को एशिया कप के लिए स्‍क्‍वाड में जगह नहीं मिली थी। कई सवाल भी उठे थे कि निरंतर मिडिल ऑर्डर में दमदार प्रदर्शन के बावजूद भी मलिक को टीम में क्‍यों नहीं चुना गया। पाकिस्‍तान की टीम फाइनल में 171 रन के लक्ष्‍य का पीछा नहीं कर सकी और 20 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

मोहम्‍मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद को छोड़कर कोई बल्‍लेबाज प्रभावित नहीं कर सका। पाकिस्‍तान की कमजोरी उसका मिडिल ऑर्डर बनकर उभरा। फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ केवल 37 रन के अंतराल में पाकिस्‍तान ने छह विकेट गवाएं। ऐसे में मलिक ने ट्वीट किया, 'जब हम लोग दोस्‍ती, पसंदीदा और नापसंद परंपरा से उबरेंगे। अल्‍लाह हमेशा ईमानदार की मदद करे।' इस पर पाकिस्‍तान के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज कामरान अकमल ने जवाब दिया, 'उस्‍ताद जी, इतना भी ईमानदार मत बनिए।'

शोएब मलिक के ट्विटर पोस्‍ट पर कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। कई लोगों का मानना है कि पाकिस्‍तान के मिडिल ऑर्डर में अनुभव की कमी नजर आई और टीम काफी हद तक रिजवान और बाबर आजम पर निर्भर नजर आई। दुर्भाग्‍यवश बाबर आजम के लिए एशिया कप टूर्नामेंट बेहद निराशाजनक रहा, जहां वो 6 मैचों में केवल 68 रन बना सके।

ध्‍यान दिला दें कि बाबर आजम ने शोएब मलिक की वापसी की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया था। उन्‍होंने कहा था कि इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह और आसिफ अली को टी20 वर्ल्‍ड कप तक समर्थन दिया जाएगा। बाबर आजम ने कहा था, 'जब सीनियर खिलाड़ी टीम छोड़कर जाते हैं तो उनकी जगह लेने वालों को ध्‍यान की जरूरत होती है। हफीज और मलिक बड़े खिलाड़ी थे और हमें उनकी बहुत कमी खलेगी। आसिफ अली, खुशदिल शाह और इफ्तिखार अहमद जैसे खिलाड़‍ियों को उनकी जगह भरनी पड़ेगी। इस सप्‍ताह पाकिस्‍तान के टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड की घोषणा होने की उम्‍मीद है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल