लाइव टीवी

क्या सौरव गांगुली बनेंगे आईसीसी अध्यक्ष? दादा ने अब खुद दिया बयान

Updated Sep 22, 2022 | 19:29 IST

Sourav Ganguly on ICC President post: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस सवाल का जवाब दिया है कि क्या वो अगले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अध्यक्ष बन सकते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
सौरव गांगुली (ICC)
मुख्य बातें
  • क्या सौरव गांगुली बनेंगे अगले आईसीसी अध्यक्ष?
  • मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिया सवाल का जवाब
  • दादा ने कहा कि ये फैसला उनके हाथ में नहीं

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईसीसी का अध्यक्ष बनने की अटकलों पर विराम लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि आईसीसी अध्यक्ष पद उनके हाथ में नहीं है । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने जुलाई में अगला अध्यक्ष नवंबर महीने में चुनने को मंजूरी दी थी । बर्मिंघम में हुई बैठक के बाद यह तय किया गया कि ग्रेग बार्कले का कार्यकाल इस साल खत्म होने के बाद चुनाव सामान्य बहुमत से कराये जायेंगे और अगले अध्यक्ष का कार्यकाल एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2024 के बीच होगा।

उसके बाद से गांगुली के नाम की अटकलें लगाई जा रही है । उनसे इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ आईसीसी अध्यक्ष पद मेरे हाथ में नहीं है ।’’ आईसीसी बोर्ड ने तय किया है कि अब अध्यक्ष के चुनाव के लिये दो तिहाई बहुमत की जरूरत नहीं है । नये सुझाव के तहत उम्मीदवार को 51 प्रतिशत मतों की जरूरत है।

भारतीय टीम पिछले कुछ अर्से से फॉर्म में नहीं है और गांगुली ने स्वीकार किया कि बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा ,‘‘ रोहित शर्मा का जीत का प्रतिशत 80 के करीब है । भारत ने पिछले तीन चार मैच हारे हैं लेकिन उससे पहले 35 . 40 मैचों में से पांच या छह ही गंवाये।’’

ये भी पढ़ेंः सौरव गांगुली ने की पुष्टि- अगले साल पुराने अंदाज में लौटेगा आईपीएल

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि रोहित और राहुल द्रविड़ इसे लेकर चिंतित होंगे कि हमने बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है ।इस पर बात की जायेगी।’’ विराट कोहली के शतक के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ यह अच्छी बात है कि विराट ने एशिया कप में अच्छा खेला और उम्मीद है कि वह लय कायम रखेगा।’’

महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने जा रही है । गांगुली ने उन्हें ‘लीजैंड’ बताते हुए कहा ,‘‘ झूलन लीजैंड है । बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर पिछले तीन साल में हमारे बेहतरीन संबंध रहे हैं । उनका कैरियर शानदार रहा और वह महिला क्रिकेट में रोलमॉडल रहेंगी।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल