लाइव टीवी

कोमा से उबर गया दक्षिण अफ्रीका का युवा क्रिकेटर, इंग्लैंड में पब के बाहर हुई थी बुरी तरह पिटाई

Updated Jun 04, 2022 | 17:41 IST

Mondli Khumalo out of coma: युवा क्रिकेटर मोंडली खुमालो ने 2020 अंडर-19 विश्‍व कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्‍व किया था। क्‍वाजुलू नाटल इनलैंड के साथ उनका अनुबंध भी है।

Loading ...
मोंडली खुमालो
मुख्य बातें
  • मोंडली खुमालो कोमा से बाहर आए और अच्‍छी प्रगति कर रहे हैं
  • 29 मई को ब्रिजवॉटर के बाहर पब में उनकी जमकर पिटाई हुई थी
  • खुमालो ने 2020 अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्‍व किया

लंदन: दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर मोंडली खुमालो कोमा से बाहर आ गए हैं और अच्‍छी प्रगति कर रहे हैं। 29 मई को ब्रिजवॉटर में पब के बाहर उनकी जमकर पिटाई हुई थी। खुमालो समरसेट में नॉर्थ पैथर्टन के लिए खेलते हैं। उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका का 2020 अंडर-19 विश्‍व कप में प्रतिनिधित्‍व किया था और क्‍वाजुलू नाटल इनलैंड से भी उनका अनुबंध है। 20 साल के मोंडली नॉर्थ पैथर्टन के विदेशी पेशेवर खिलाड़ी हैं। वो टीम के साथ जीत का जश्‍न मनाने गए थे, जहां ब्रिजवॉटर में ड्रैगन राइज पब के बाहर सुबह उन पर हमला हुआ।

खुमालो के सिर पर गंभीर चोट लगी और उन्‍हें तीन ऑपरेशंस से गुजरना पड़ा। इसमें दिमाग में से खूब का थक्‍का हटाना शामिल है। खुमालो के नॉर्थ पैथर्टन के साथी लॉयड आइरिश ने अपडेट दी कि वो कोमा से बाहर आ गए हैं और अच्‍छी प्रगति दिखाई है। आइरिश ने कहा, 'मोंडली ने कल अच्‍छी प्रगति दिखाई और वो कोमा से बाहर आ गया है। उसने काफी ताकत दिखाई है। वो अपनी मां के बारे में पूछ रहा था। उसने इंग्‍लैंड बनाम न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट कुछ देर देखा और यह भी जानना चाहा कि उसे अगला मैच कब खेलना है। हमने पिछले 24 घंटों में उसकी प्रगति देखी है। हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।'

इस बीच एवोन और समरसेट की पुलिस ने 27 साल के शख्‍स को गिरफ्तार किया, जो खुमालो पर हमला करने वालों में शामिल था। सुप्रीटेंडेंट ने कहा कि वो खुमालो के स्‍वास्‍थ्‍य और घटना की जांच के बारे में दक्षिण अफ्रीका में उनके परिवार को अपडेट दे रहे हैं। 

सुप्रीटेंडेंट रिचर्ड टर्नर ने कहा, 'हमारी कोशिश है कि खुमालो के परिवार को उनके स्‍वास्‍थ्‍य की पूरी जानकारी मिल सके और साथ ही यह पता चल सके कि हमारी जांच की प्रगति क्‍या है। पूरी जांच चल रही है। हम घर-घर जाकर पता कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज से भी पता करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि सभी सबूत उपलब्‍ध हो। हम जानते हैं कि उस समय क्षेत्र में ज्‍यादा लोग थे और हमने अपील की है कि आंखों देखा हाल देखने वाला कोई आगे आकर गवाही दे। अगर इस घटना का किसी के मोबाइल में वीडियो हो तो वो भी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल