लाइव टीवी

श्रीलंका क्रिकेट ने जारी की खिलाड़ियों की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, कई बड़े नाम नहीं 

Updated Aug 20, 2021 | 17:11 IST

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने साल 2021 के आखिर तक के लिए खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है. 

Loading ...
श्रीलंका क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • 1 अगस्त से लागू होगा नया कॉन्ट्रैक्ट
  • 18 खिलाड़ियों को मिली है नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह
  • महज 5 महीने के लिए है नया कॉन्ट्रैक्ट, दिसंबर के बाद जारी होगी नई सूची

कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को साल 2021 के अंत तक के लिए राष्ट्रीय खिलाड़ियों की सालाना अनुबंध सूची जारी की. बोर्ड ने इस अनुबंध सूची में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया है. ये कॉन्ट्रैक्ट 1 अगस्त से लागू होंगे, लेकिन इसमें टीम के कई बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है. 

पांच महीने के लिए जारी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज, धनुष्का गुणाथिलका, कुशल मेंडिस और निरोशन डिकवेला जैसे जाने-माने खिलाड़ियों के नाम शामिल नहीं हैं. हालांकि एंजेलो मैथ्यूज चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, वहीं अन्य तीन खिलाड़ी कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में प्रतिबंध का सामना कर रहे हैं. 

कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी होने के बाद बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा, खिलाड़ियों ने बगैर किसी विरोध के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसकी शर्तें पुराने कॉन्ट्रैक्ट की तरह हैं जिसे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने तकनीकी सलाहकार समिति के साथ मिलकर तैयार किया था.  

बोर्ड के मुताबिक, चयन समिति द्वारा मनोनीत खिलाड़ियों को चार वर्गों में वर्गीकृत किया गया है. वर्गीकरण चार मापदंडों प्रदर्शन, फिटनेस, वरिष्ठता और कोड ऑफ कंडक्ट के आधार पर किया गया है. कॉन्ट्रैक्ट पर दस्तखत किए जाने से पहले खिलाड़ियों को प्वाइंड्स और वर्गीकरण के बारे में जानकारी दे दी गई थी.  

इन खिलाड़ियों को मिला है कॉन्ट्रैक्ट: 

धनंजय डिसिल्वा, कुशल परेरा, दिमुथ करुणारत्ने, सुरंगा लकमल, दशुन शनाका, वैंदू हसरंगा, लसिथ एंबुलदेनिया,  पथुम निसाका, लहिरू थिरामाने, दुष्मंथा चमीरा, दिनेश चांदीमल, लक्षण संदाकन, विश्व फर्नांडो, ओशादा फर्नांडो, रमेश मेंडिस, लहिरू कुमारा, आशेन भंडारा, अकिला धनंजय. 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल