लाइव टीवी

IND vs WI: 'आईपीएल की तरह ये करके दिखाओ', कीरोन पोलार्ड के स्लेजिंग करने पर सूर्यकुमार यादव ने किया रिएक्ट

Updated Feb 07, 2022 | 14:33 IST

Suryakumar Yadav on Kieron Pollard: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
कीरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव।
मुख्य बातें
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज
  • भारत ने पहले वनडे में जीत दर्ज की
  • सूर्यकुमार टीम को जिताकर लौटे

भारत ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 6 विकेट से जीत हासिल की। वेस्टइंडीज ने 177 रन का टारगेट रखा था, जिसे टीम इंडिया ने 28 ओवर में चेज कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा (51 गेंदों में 60), ईशान किशन (36 गेंदों में 28), दीपक हुड्डा (32 गेंदों में नाबाद 26) के अलावा मैच में सूर्यकुमार यादव (36 गेंदों में नाबाद 34) ने अहम रन बनाए। सूर्यकुमार ने अपनी पारी में 5 चौके लगाए। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए दीपक के साथ 62 रन की अटूट साझेदारी की और टीम को जिताकर लौटे। 

सूर्यकुमार को बैटिंग के दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड द्वारा स्लेजिंग का सामना करना पड़ा, जिसका खुलासा भारतीय बल्लेबाज ने मैच के बाद किया। बता दें कि सूर्यकुमार और पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। दोनों को  फ्रेंचाइजी ने आगामी मेगा ऑक्शन से पहले रिटने किया है। सूर्यकुमार ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के विरुद्ध मैच जिताने के बाद कहा, 'पोलार्ड ने मुझसे कुछ बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मिडविकेट खुला है। तुम आईपीएल की तरह फ्लिक शॉट मारकर क्यों नहीं दिखा रहे हो। हालांकि, मैंने उन बातों पर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि मैं अंत तक टिके रहना चाहता था।'

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने छक्‍का जमाया तो ऐसे ताकते रह गए कैरेबियाई कप्‍तान पोलार्ड, वायरल हो गया वीडियो

दीपक के साथ पार्टनरशिप पर क्या बोले सूर्यकुमार

सूर्यकुमार ने दीपक के साथ पार्टनरशिप को लेकर भी अपनी राय का इजहार किया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि चीजें वाकई में पूरी तरह साफ थीं। मैंने दीपक को कोई भी सलाह नहीं दी। उसने पिछले सात सालों में घरेलू क्रिकेट खेला है। उसके लिए अंत तक रहना महत्वपूर्ण था, और वह आत्मविश्वास से भरा था। मुझे वास्तव में उसके खेलता देख अच्छा लगा। मुझे लगता है विकेट लगभग वैसा ही था, जैसा दोपहर में था। लेकिन ओस के कारण लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान हो गया।'

यह भी पढ़ें: पहले मैच में हार के बाद अल्जारी जोसेफ ने बताया कहां हुई कैरेबियाई टीम से चूक

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल