लाइव टीवी

बिंदास 'SKY': 'मैं देश के लिए खेलने से पहले बेचैन था, फिर खुद को दी ये सलाह'..और पहली गेंद पर जड़ दिया छक्का

Updated May 26, 2021 | 06:15 IST

Suryakumar Yadav on his International debut: भारतीय क्रिकेटर व आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बताया कि उनके पहले वनडे मैच से पूर्व क्या भावनाएं थीं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Suryakumar Yadav
मुख्य बातें
  • सूर्यकुमार यादव ने बयां की पहले मैच से पूर्व की स्थिति
  • बेचैनी के बीच खुद को दी थी सलाह
  • करयिर की पहली ही गेंद पर जड़ दिया था छक्का

भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना आसान नहीं होता। इतनी बड़ी आबादी वाले देश में चुनिंदा खिलाड़ियों को ही देश की जर्सी पहनने का मौका मिलता है और जब ये मौका आता है तो बड़े से बड़े खिलाड़ी की धड़कनें बढ़ जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था स्काय (SKY) के नाम से मशहूर 30 वर्षीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ जब उनको हाल ही में पहली बार देश से खेलने का मौका मिला। इस खिलाड़ी ने खुद बयां किया है कि वो कितने बेचैन थे और कैसे उन्होंने खुद को सलाह देते हुए प्रेरित किया और पहली ही गेंद पर छक्का जड़ डाला। 

घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में सालों तक खुद को साबित करने वाले सूर्यकुमार यादव को लंबे समय से भारतीय टीम के कॉल का इंतजार था। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनको ये मौका मिल गया। उन्होंने कहा कि वो टीम इंडिया की तरफ से अपनी पहली पारी से पूर्व थोड़ा बैचेन थे लेकिन उन्होंने खुद को शांतचित बने रहने और स्वयं पर विश्वास करने की सलाह दी जिससे मदद मिली। उन्होंने उस दिन को याद करते हुए कहा, ''मैंने अपने आप से कहा कि खुद पर विश्वास रखो।''

पहली गेंद पर छक्के की रणनीति

सूर्यकुमार को अपने डेब्यू मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था लेकिन उन्होंने अहमदाबाद में अपने दूसरे टी20 मैच में 57 रन की धुआंधार पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। जब वो मैदान पर गए तो उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर दुनिया को अपने इरादे जाहिर कर दिए। मुंबई इंडियन्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाले गये ​वीडियो में इस बारे में उन्होंने कहा, ''लोग उस छक्के के बारे में बात करते हैं कि भारत की तरफ से पहली गेंद खेलते हुए मैं कैसा महसूस कर रहा था। थोड़ा शांतचित रहना जरूरी थी और मैं जानता था कि आर्चर ने आईपीएल में क्या किया है और वह बल्लेबाजों पर कैसे हावी होता है।'' उन्होंने कहा, ''इसलिए मुझे कुछ अनुमान था कि वह कैसी गेंद डालेंगे और अच्छा यह हुआ कि उन्होंने वैसी ही गेंद डाली। इसके बाद जिस तरह से चीजें आगे बढ़ी उससे मैं बहुत खुश था।''

मैं उत्साहित था, अंदर भागकर जा रहा था

सूर्यकुमार ने आगे कहा, ''आपने अगर अच्छे से देखा होगा तो मैं उस समय काफी उत्साहित था। इसके अलावा मैं तब खुश भी नहीं था क्योंकि रोहित (शर्मा) आउट हो गया था लेकिन जब मैं बल्लेबाजी के लिये अंदर जा रहा था तो भागकर जा रहा था और इससे पता चलता है कि मैं कितना उत्साहित था।''

भाई जो अब तक जो करते रहे हो, उससे हटकर नहीं करना है

अब तक तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सूर्यकुमार ने कहा कि जब वह बल्लेबाजी के लिये जा रहे थे तो नंबर तीन पर अपनी उपलब्धियों को याद कर रहे थे। उन्होंने कहा, ''मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था और इसलिए जब मैं पैड पहनकर डगआउट में आया तो थोड़ा बैचेन था और ऐसा होना भी जरूरी था क्योंकि यदि ऐसा नहीं होता है तो आप अंदर जाकर अच्छा प्रदर्शन कैसे करोगे।''

सूर्यकुमार ने कहा, ''जब मैं मैदान पर जा रहा था तो मेरे दिमाग में कई बातें घूमने लगी कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए मैंने क्या किया है। मुझे तब जवाब मिल गया जब मैंने स्वयं से कहा कि वही करना है भाई जो अब तक करते रहे हो, उससे हटकर कुछ नहीं करना है।'' गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव अब श्रीलंका दौरे के लिए खुद को तैयार कर रहे होंगे जहां भारतीय टीम पहली बार एक द्वितीय राष्ट्रीय टीम के रूप में विदेश में खेलने जाएगी। जब भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड में खेल रही होगी, उसी समय जुलाई में श्रीलंकाई पिचों पर भारतीय सीमित ओवर क्रिकेट टीम भी खेलती दिखेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल