लाइव टीवी

India vs Australia: टीम इंडिया इस दिन से खोजना शुरू करेगी कंगारुओं के खिलाफ जीत का 'फॉर्मूला'

Updated Nov 08, 2020 | 19:44 IST

India tour of Australia: टीम इंडिया 13 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का 'फॉर्मूला' खोजना शुरू करेगी यानी दौरे पर ट्रेनिंग का आगाज कर सकेगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
भारतीय क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)

10 नवंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होना है, जहां तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट खेले जाएंगे। पिछले कुछ दिनों से इस बात को लेकर चर्चा हो रही थी कि क्या मेहमान टीम को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद क्वारंटीन पीरियड में राहत मिलेगी और वो जल्द ट्रेनिंश शुरू कर पाएगी? इस बीच टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब 'विराट सेना' एक बार कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अगले दिन से ट्रेनिंग शुरू कर सकेगी। टीम इंडिया 12 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी और फिर खिलाड़ी 13 नवंबर से ट्रेनिंग कर सकेंगे।

इंटरास्क्वाड मैच खेलने जा सकते हैं

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सूत्रों ने बताया, 'भारतीय टीम 12 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी। इसके बाद टीम को कोविड-19 टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी खिलाड़ियों के 13 नवंबर से ट्रेनिंग शुरू करने की उम्मीद है।' इसके अलावा भारतीय टीम के बायो बबल में इंटरास्क्वाड मैच खेलने की भी उम्मीद है, जिससे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई विकेट और परिस्थितयों से वाकिफ हो सकें। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले बायो बबल में ही खेले जाएंगे।

अभ्यास कर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी 

आईपीएल के मौजूदा सीजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बायो बबल में ही खेला जा रहा है। कई भारतीय खिलाड़ियों की टीम आईपीएल 2020 से बाहर हो गई है, जिसके चलते वो आगामी दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं। ये खिलाड़ी अब नए बायो बबल में कंगारुओं को मात देने के लिए अभ्यास कर रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 27 नवंबर को पहले वनडे में मेजबान टीम से भिड़ेगी। इसके बाद दोनों टीमों के दरमियान टी20  सीरीज और टेस्ट सीरीज खेली जाएंगी। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।


ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम

विराट कोहली, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर, उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती।


ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल