लाइव टीवी

विराट कोहली को लेकर चिंतित नहीं है ऑस्ट्रेलियाई टीम, कप्तान टिम पेन ने बताई वजह

Updated Dec 17, 2020 | 08:15 IST | IANS

Australian Captain Tim Paine on Virat Kohli : ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने पहला टेस्ट शुरू होने से पहले बताया है कि उनकी टीम इस बार विराट कोहली को लेकर चिंतित क्यों नहीं है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
Virat Kohli and Tim Paine
मुख्य बातें
  • भारत VS ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट
  • एडिलेड में होगा टेस्ट सीरीज का आगाज, डे-नाइट टेस्ट मैच में दोनों टीमें देंगी चुनौती
  • ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने विराट कोहली के बारे में खुलकर बात की

एडिलेड: आस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर चिंतित नहीं हैं क्योंकि उनकी टीम के पास कोहली को रोकने के लिए कुछ रणनीतियां हैं। पेन ने साथ ही कहा कि अगर मैदान पर चीजें बिगड़ती हैं तो उनकी टीम पीछे नहीं रहेगी।

पेन ने बुधवार को कहा, "हर किसी के पास महान खिलाड़ी के लिए रणनीति होती है इसलिए वो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते हैं। क्योंकि वह चीजों के साथ तालमेल बिठा सकते हैं। वह वो बदल सकते हैं जो आप कर रहे हो और विराट उन खिलाड़ियों में से ही एक हैं, सर्वश्रेष्ठ नहीं तो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक। ऐसा समय आता है कि जब चीजें काम नहीं करतीं, और उम्मीद है कि ऐसा एक ही टेस्ट होगा, लेकिन हमारे पास उनके खिलाफ रणनीति है जो उनके खिलाफ काम की है और उम्मीद है कि वह उनके खिलाफ काम करेगी। अगर नहीं तो हमारे पास कुछ और प्लान हैं।"

गेंदबाजी करेगी परेशान

पेन ने कहा कि उनके गेंदबाजी आक्रमण में विविधिता कोहली को परेशान करने के लिए काफी है। उन्होंने कहा, "हमारे गेंदबाजी आक्रमण की अच्छी बात यह है कि यह सभी अलग तरह के गेंदबाज हैं। हमारे पास नाथन लॉयन हैं और कैमरून ग्रीन भी। हमारे पास अलग एंगल, अलग स्पीड हैं। हमारे पास काफी सारे विकल्प हैं।"

स्टार्क ढाएंगे कहर

पेन का कहना है कि मिशेल स्टार्क के टीम में वापस आने से टीम को मजबूती मिली है क्योंकि गुलाबी गेंद से उनका रिकार्ड अच्छा है। उन्होंने सात डे-नाइट टेस्ट मैचों में 42 विकेट लिए हैं। आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने कहा, "स्टार्क शानदार हैं। उन्होंने नेट्स में कल काफी तेज गेंदबाजी की। वह शानदार लय में हैं। उनके परिवार में स्थिति अच्छी नहीं है, लेकिन हम उनकी वापसी से उत्साहित हैं। गुलाबी गेंद से उनका रिकार्ड शानदार है। गुलाबी गेंद से उनको डे-नाइट में खेलना बहुत खतरनाक है।"

जरूरत पड़ी तो आक्रामक होंगे

36 वर्षीय पेन ने कहा कि वह ज्यादा आक्रामक नहीं होने वाले हैं, लेकिन कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह जवाब देने से नहीं चूकेंगे। आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान ने कहा, "मैदान पर जो होना है उसके लिए हम इंतजार करने की नीति अपनाएंगे। निश्चित तौर पर हमारी रणनीति पहले कुछ करने की नहीं है। हम ज्यादा आक्रामक होना नहीं चाहते। हम वहां जाकर अपनी रणनीति का क्रियान्वन करेंगे। पहले बल्ले और गेंद से, फिर मैदान पर भी। अगर कुछ होता है तो टीम पीछे नहीं रहेगी।"

रहाणे पर फोकस करेंगे

कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट लेंगे और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे। पेन ने कहा कि वह उप-कप्तान रहाणे पर फोकस करेंगे, क्योंकि वह टीम को एक साथ रख सकते हैं।

पेन ने कहा, "जब कोहली चले जाएंगे, हम जानते हैं कि उनके पास कितनी प्रतिभा है। चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार हमें काफी परेशान किया था इसलिए उनका विकेट काफी अहम रहेगा, लेकिन हम उनकी टीम की प्रतिभा के बारे में जानते हैं। ऋषभ पंत ने पिछले सप्ताह ए मैच में अच्छा किया था और शतक बनाया था। इसलिए उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट मैच को छीन सकते हैं। रहाणे टीम को एक साथ रखते हैं, पिछली सीरीज में उन्होंने ग्लू का काम किया था। उन पर हमारा ध्यान रहेगा।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल