लाइव टीवी

WTC Final: टिम साउथी बोले- 'सिर्फ अनुभवी भारतीय बल्लेबाजों के नहीं, हम इन दोनों के वीडियो भी देख रहे हैं'

Updated Jun 17, 2021 | 03:34 IST

Tim Southee on WTC Final: भारत के खिलाफ होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी पेसर टिम साउथी ने काफी कुछ कहा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Tim Southee (BLACKCAPS)
मुख्य बातें
  • आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल - भारत बनाम न्यूजीलैंड
  • टिम साउथी ने बताया कैसे तैयारी कर रहे हैं उनके गेंदबाज
  • सिर्फ विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, युवाओं को लेकर भी खौफ है

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने बुधवार को कहा कि भविष्य में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में प्रारूप में बदलाव किया जा सकता है जिसमें भी सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इससे पहले भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि डब्ल्यूटीसी फाइनल बेस्ट आफ थ्री की श्रृंखला होनी चाहिए। उनका कहना था कि ढाई साल के क्रिकेट के बाद यह भव्य फाइनल होता। इसके अलावा साउथी ने उन युवा भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र भी किया जिनको लेकर उनकी टीम तैयारी कर रही है और उनके वीडियो भी देख रही है।

टिम साउथी ने आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘दो साल के चक्र की शुरुआत में हमें पता था कि फाइनल में सिर्फ एक मुकाबला होगा। शायद भविष्य में वे इस पर विचार कर सकते हैं और फिर संभवत: इसमें बदलाव हो सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दो साल पहले इस चक्र की शुरुआत में ही बता दिया गया था कि चैंपियनशिप जीतने के लिए क्या करने की जरूरत होगी।’’ साउथी ने कहा, ‘‘टेस्ट मैचों को दो साल के चक्र के साथ संदर्भ देना शानदार है। अगले चक्र के लिए पहले ही बदलाव हो रहे हैं। इसलिए यह बदलती हुई चीज है।’’

2000 के बाद एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं

न्यूजीलैंड की टीम पिछले दो एकदिवसीय विश्व कप में उप विजेता रही और हाल के आईसीसी टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन पर साउथी ने कहा, ‘‘2000 में हमारे चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के बाद लंबा समय बीत गया है। पिछले कुछ टूर्नामेंट में हम काफी करीब पहुंचे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि यह मुश्किल हफ्ता होने वाला है। टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईसीसी प्रतियोगिता जीतने के काफी करीब पहुंचे और उनकी मौजूदगी में हमें फाइनल में खेलने का अनुभव है।’’

सिर्फ विराट-रोहित नहीं, इनके भी वीडियो देख रहे हैं

न्यूजीलैंड के लिए 78 टेस्ट में 309 विकेट चटकाने वाले साउथी ने कहा कि उनकी टीम ने शुक्रवार से यहां भारत के खिालफ शुरू हो रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अच्छी तैयारी की है। साउथी को पता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम मजबूत है और उन्होंने कहा कि सफलता के लिए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘रोहित तीनों प्रारूपों में शानदार खिलाड़ी है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे मुझे निजी तौर पर बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है। वह विरोधी से मैच छीन सकता है। लेकिन गेंदबाजी समूह के रूप में मुझे पता है कि पूरा बल्लेबाजी क्रम खतरनाक है।’’ साउथी ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ अनुभवी खिलाड़ियों के नहीं बल्कि ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों के वीडियो भी देख रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल