लाइव टीवी

'विराट के कंधों से बड़ा भार कम हो गया', कीवी गेंदबाज ने दिया ऐसा बयान, जो कोहली फैंस को कर सकता है खफा!

Updated Dec 21, 2021 | 11:57 IST

Tim Southee on Virat Kohli Captaincy: विराट कोहली अब सिर्फ भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं। उनसे दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले वनडे टीम की कमान छीन ली गई।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
विराट कोहली (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
  • भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2021-22
  • दौरे से पहले कोहली से वनडे कप्तानी छिन गई
  • उनकी जगह रोहित वनडे टीम के कप्तान बने

तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान रहे विराट कोहली के पास अब सिर्फ टेस्ट की कमान बची है। कोहली ने टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप की कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं, कोहली से हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले वनडे की बागडोर छीन ली गई। कोहली की जगह दोनों फॉर्मट में रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विराट को अचानक वनडे टीम की कप्तानी से हटाने पर कोहली फैंस निराश हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज टिम साउदी ने ऐसा बयान दिया है, जो कोहली फैंस को खफा कर सकता है। साउदी का कहना है कि सीमित ओवर प्रारूप में विराट के कप्तान ना रहने से उनके कंधों से बड़ा भार कम हो गया है। हालांकि, उन्होंने यह बात कोहली के शानदार भविष्य के संदर्भ में कही।

सचिन, कैलिस, अमला ने 12 बार किया ये कमाल, क्या कोहली कायम कर पाएंगे बराबरी की मिसाल?

कीवी गेंदबाज साउदी ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे नहीं पता कि भारत की कप्तानी करना कैसा था और इसका दबाव कितना था। भारतीय टीम ही नहीं बल्कि आईपीएल में भी दबाव होता है। उन्होंने कई बार यह करके दिखाया है। एक फैन के नजरिए से कोहली को अपनी सारी ऊर्जा कप्तानी (टेस्ट), अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग पर लगाते देखना दिलचस्प होगा। मुझे यकीन है कि उनके कंधों से भार कम हो गया है। कोहली जिस तरह के इंसान हैं तो ऐसे में अपने बाकी खेले के दिनों में किसी ना किसी रूप में योगदान देते रहेंगे।'

इसके अलावा साउदी ने कोहली को गेंदबाजी पर अपनी बात रखी। साउदी ने बताया कि उन्हें 32 वर्षीय कोहली को ज्यादा गेंदबाजी नहीं करनी पड़ी, क्योंकि कीवी गेंदबाज काइल जैमीसन अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हम विराट के खिलाफ एक गेंदबाजी आक्रमण के रूप में बहुत भाग्यशाली रहे हैं। जैमीसन का आना हमारे लिए बहुत फायदेमंद रहा है। मुझे उन्हें अधिक गेंदबाजी नहीं करनी पड़ी। जैमीसन ने कोहली का ख्याल रखा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल