लाइव टीवी

'टेस्ट के सिक्सर किंग': रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा, अब धोनी के रिकॉर्ड पर है इस 'बॉलर' का निशाना

Updated Jun 23, 2021 | 12:50 IST

Tim Southee has surpassed Ricky Ponting: न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने के मामले में ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है।

Loading ...
टिम साउथी
मुख्य बातें
  • टिम साउथी टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वाले न्‍यूजीलैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं
  • टिम साउथी ने भारत के खिलाफ डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल की पहली पारी में दो छक्‍के जमाए
  • टिम साउथी ने टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने के मामले में पोंटिंग को पीछे छोड़ा

साउथैम्‍प्‍टन: न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने भारत के खिलाफ मंगलवार को विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में बल्‍ले से एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। साउथी के लिए विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप गेंद के साथ शानदार रही क्‍योंकि वह अपनी टीम के सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। मगर मंगलवार को साउथी ने भारत के खिलाफ 30 रन की उपयोगी पारी खेली और बल्‍ले से भी अनूठी उपलब्धि हासिल की। साउथी टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले न्‍यूजीलैंड के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं।

साउथी ने भारत के खिलाफ डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में अपनी पारी के दौरान दो छक्‍के जमाए और टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने के मामले में ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। साउथी क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने के मामले में न्‍यूजीलैंड के दूसरे और दुनिया के 15वें बल्‍लेबाज बन गए हैं। न्‍यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्‍तान ब्रेंडन मैकुलम के नाम दर्ज है, जो दुनिया में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने के मामले में भी शीर्ष पर काबिज हैं।

ब्रेंडन मैकुलम ने 101 टेस्‍ट मैचों में 107 छकके लगाए हैं। टिम साउथी के 79 टेस्‍ट मैचों में 75 छक्‍के हो गए हैं। साउथी अब भारत के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ना चाहेंगे, जिनसे वह केवल चार छक्‍के पीछे हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने 90 टेस्‍ट में 78 छक्‍के जड़े।

टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले बल्‍लेबाज

  1. ब्रेंडन मैकुलम - 101 मैचों में 107 छक्‍के
  2. एडम गिलक्रिस्‍ट -96 मैचों में 100 छक्‍के
  3. क्रिस गेल - 103 मैचों में 98 छक्‍के
  4. जैक्‍स कैलिस - 166 मैचों में 97 छक्‍के
  5. वीरेंद्र सहवाग - 104 मैचों में 91 छक्‍के
  6. ब्रायन लारा - 131 मैचों में 88 छक्‍के
  7. क्रिस कैर्न्‍स - 62 मैचों में 87 छक्‍के
  8. विव रिचर्ड्स - 121 मैचों में 84 छक्‍के
  9. एंड्रयू फ्लिंटॉफ - 79 मैचों में 82 छक्‍के
  10. मैथ्‍यू हेडन - 103 मैचों में 82 छक्‍के
  11. मिस्‍बाह उल हक - 75 मैचों में 81 छक्‍के
  12. केविन पीटरसन - 104 मैचों में 81 छक्‍के
  13. बेन स्‍टोक्‍स - 71 मैचों में 79 छक्‍के
  14. एमएस धोनी - 90 मैचों में 78 छक्‍के
  15. टिम साउथी - 79 मैचों में 75 छक्‍के
  16. रिकी पोंटिंग - 168 मैचों में 73 छक्‍के

ब्रेंडन मैकुलम (107) और एडम गिलक्रिस्‍ट (100) दुनिया के सिर्फ दो ही ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में छक्‍कों का शतक जमाया है। साउथी अगर लंबे समय तक क्रिकेट खेलने में कामयाब रहे तो हो सकता है कि इस तीन संख्‍या के आंकड़ें को भी पार कर लें। बता दें कि विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की पहली पारी 217 रन के जवाब में न्‍यूजीलैंड ने 249 रन बनाकर 32 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारतीय टीम ने पांचवें दिन स्‍टंप्‍स तक 64 रन पर दो विकेट गवाएं और 32 रन की बढ़त हासिल की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल