लाइव टीवी

'बेबी एबी' डेवाल्‍ड ब्रेविस ने तोड़ा शिखर धवन का 18 साल पुराना वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, IPL मेगा नीलामी के लिए पूरी तरह तैयार

Updated Feb 04, 2022 | 13:49 IST

Dewald Brevis broke Shikhar Dhawan's all time record: दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्‍लेबाज डेवाल्‍ड ब्रेविस ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ब्रेविस की नजरें आईपीएल 2022 मेगा नीलामी पर जमी हुई हैं।

Loading ...
डेवाल्‍ड ब्रेविस
मुख्य बातें
  • डेवाल्‍ड ब्रेविस ने अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में शिखर धवन का सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ा
  • ब्रेविस अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं
  • ब्रेविस का नाम आईपीएल 2022 नीलामी के लिए शॉर्ट लिस्‍ट हुए हैं

नई दिल्‍ली: एबी डिविलियर्स विश्‍व के सबसे चहेते क्रिकेटरों में से एक हैं। अभी मिस्‍टर 360 डिग्री को संन्‍यास लिए पूरा एक साल भी नहीं हुआ है कि क्रिकेट की दुनिया डेवाल्‍ड ब्रेविस के रूप में दूसरा एबी डिविलियर्स देखने की तैयारी में है। ब्रेविस ने 'बेबी एबी' के रूप में अपनी पहचान बनाई है और आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में बल्‍ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया। ब्रेविस ने अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में शिखर धवन का ऑलटाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में दक्षिण अफ्रीका और बांग्‍लादेश के बीच सातवें स्‍थान का मुकाबला खेला गया, जिसमें ब्रेविस ने 130 गेंदों में 138 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसी के साथ डेवाल्‍ड ब्रेविस ने अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के शिखर धवन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ब्रेविस ने मौजूदा अंडर-19 विश्‍व कप में कुल 506 रन बनाए। उन्‍होंने शिखर धवन के 505 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा। भारतीय बल्‍लेबाज ने 2004 में अपने नाम रिकॉर्ड किया था।

रैंक खिलाड़ी रन औसत साल
1 डेवाल्‍ड ब्रेविस 506 84.33 2022
2 शिखर धवन 505 84.16 2004
3 ब्रेट विलियम्‍स 471 52.33 1988
4 कैमरन व्‍हाइट 423 70.5 2002
5 डोनोवान पेगोन 421 70.16 2002

इस साल डेवाल्‍ड ब्रेविस ने प्रोटियाज टीम के लिए बल्‍ले से दमदार प्रदर्शन किया है। उन्‍होंने 84.33 क औसत से रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक और दो शतक शामिल है। रन बनाने के साथ-साथ ब्रेविस के खेलने की स्‍टाइल ने उन्‍हें 'बेबी एबी' नाम की पहचान दिलाई है। असली एबी डिविलियर्स ने स्‍वीकार किया थाकि ब्रेविस को पहली बार खेलते देख वह हैरान रह गए थे। डिविलियर्स ने नेटवर्क 24 डॉट कॉम से बातचीत में कहा था, 'मैं स्‍वीकार करता हूं कि जब तक हम मिले नहीं तब तक मैंने ज्‍यादा उम्‍मीद नहीं की थी। फिर मैंने उनको बल्‍लेबाजी करते देखा और जाना कि उनमें कितनी क्षमता है। हमारे खेलने की स्‍टाइल में समानताएं हैं और आक्रामक रवैया है।'

डेवाल्‍ड ब्रेविस खुद एबी डिविलियर्स के बड़े प्रशंसक हैं। दोनों ने एक ही स्‍कूल के लिए क्रिकेट भी खेली है। एबी डिविलियर्स के समान डेवाल्‍ड ब्रेविस भी 17 नंबर की जर्सी पहनते हैं। ब्रेविस ने आईसीसी को दिए इंटरव्‍यू में कहा, 'लॉकडाउन के दौरान मैंने उन्‍हें संपर्क किया और उनसे कुछ सलाह मांगी। एबी डिविलियर्स ने मुझे जवाब देने के लिए हमेशा समय निकाला। जिस तरह वो क्रिकेट को समझाते हैं, वो मुझे पसंद है। वो इसे आसान रखते हैं।' आईपीएल 2022 नीलामी के लिए शॉर्टलिस्‍ट हुए 590 खिलाड़‍ियों में से एक हैं डेवाल्‍ड ब्रेविस।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल