- चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में टॉस के लिए नहीं आए रोहित शर्मा
- किरोन पोलार्ड ने संभाली मुंबई इंडिन्स के कप्तान की जिम्मेदारी
- हार्दिक पांड्या को भी नहीं मिली चोट के कारण प्लेयिंग इलेवन में जगह
दुबई: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ मुंबई इंडियन्स को तगड़ा झटका लगा। टीम के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा मैदान पर टॉस के लिए नहीं उतरे। पोलार्ड ने टॉस के दौरान उनके अनफिट होने की सूचना दी।
हालांकि मैच से पहले वॉर्मअप के दौरान रोहित शर्मा अनफिट दिख रहे थे। टीम के फीजियो उनके साथ काम करके उनकी फिटनेस का आकलन कर रहे थे। अंत में उनके मैदान पर नहीं उतरने का फैसला हुआ। इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी अनफिट होने की वजह से पहले मैच की एकादश में जगह नहीं मिली। पोलार्ड ने कहा, रोहित के लिए कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। वह जल्द ही मैदान पर लौटेंगे।
मुंबई ने अनमोलप्रीत सिंह को डेब्यू का मौका दिया है। अपने पहले चरण के आखिरी मैच की टीम में मुंबई ने चार बदलाव किए हैं।
चेन्नई के खिलाफ मुकाबले के लिए मुंबई की टीम:
क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
चेन्नई सुपरकिंग्स - फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, एमएस धोनी (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।