लाइव टीवी

करोडों भारतीय फैंस को शर्मिंदा करने के बाद कप्‍तान विराट कोहली ने दे डाला ये बयान

Updated Dec 19, 2020 | 14:00 IST

Virat Kohli: टीम इंडिया को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि इसे जाहिर करना बहुत मुश्किल है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
विराट कोहली
मुख्य बातें
  • भारत को पहले टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी
  • ऑस्‍ट्रेलिया ने चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
  • पहले टेस्‍ट में शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने जानिए क्‍या कहा

एडिलेड: टीम इंडिया को एडिलेड में खेले गए डे/नाइट टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों शनिवार को 8 विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और उसकी पहली पारी 244 रन पर सिमटी। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 191 रन पर ढेर हुई। भारत को पहली पारी के आधार पर 53 रन की बढ़त मिली। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में शर्मनाक प्रदर्शन किया और अपना सबसे छोटा स्‍कोर 36/9 बनाया। ऑस्‍ट्रेलिया को इस तरह जीत के लिए 90 रन का लक्ष्‍य मिला, जिसे उसने 21 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद कप्‍तान विराट कोहली ने कहा कि इस भावना को शब्‍दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। कोहली ने कहा, 'इस तरह की भावना को शब्‍दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। हमारे पास करीब 60 रन की बढ़त थी और फिर बल्‍लेबाजी पूरी तरह ढह गई। जब आप दो दिन कड़ी मेहनत करके खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचाते हो और फिर एक घंटा आपको ऐसी स्थिति में पहुंचा देता है कि जहां से जीतना नामुमकिन है। मेरे ख्‍याल से हमें आज ज्‍यादा विश्‍वास दिखाने की जरूरत थी।'

हमारी टीम करेगी जोरदार वापसी: कोहली

32 साल के कोहली ने आगे कहा, 'ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पहली पारी में भी इन्‍हीं क्षेत्रों में गेंदबाजी की थी, लेकिन शायद हमारी मानसिकता रन बनाने की थी। ईमानदारी से कहूं तो कुछ अच्‍छी गेंदें गिरी, लेकिन गेंद ने कुछ ज्‍यादा बड़ा करिश्‍मा नहीं बिखेरा। मेरे ख्‍याल से हमारी मानसिकता सही नहीं थी। ऐसा लगा कि रन बनाना बहुत मुश्किल है और गेंदबाज विश्‍वास से लबरेज हैं। मेरे ख्‍याल से कम इरादे और ध्‍यान का संयोजन है और उनके गेंदबाजों ने सही क्षेत्रों में गेंदबाजी की।'

विराट कोहली अब भारत लौटेंगे, जहां वो अपनी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा के साथ पहले बच्‍चे का स्‍वागत करेंगे। भारत लौटने के बारे में बात करते हुए कप्‍तान विराट कोहली ने कहा, 'आप टीम के कारण में शामिल होना पसंद करते हैं। मैच का नतीजा हमारे पक्ष में होता तो और भी बेहतर रहता। मगर मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम विश्‍वास से लबरेज है और बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट में जोरदार वापसी करेगी।' 

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी को बल्‍लेबाजी के दौरान चोट लगी थी। इस बारे में अपडेट देते हुए कप्‍तान कोहली ने कहा, 'शमी का स्‍कैन किया जा रहा है। वह अपना हाथ नहीं उठा पा रहे थे। अभी उनका स्‍कैन हो जाएगा और शाम को ज्‍यादा जानकारी मिल पाएगी कि उनकी चोट पर क्‍या अपडेट है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल