- सेंट लूसिया किंग्स ने सीपीएल 2021 के सातवें मैच में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को हराया
- सेंट लूसिया किंग्स ने ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को 5 रन से हराया
- वहाब रियाज ने ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के बल्लेबाजों को आखिरी ओवर में 14 रन बनाने से रोका
सेंट किट्स: सेंट लूसिया किंग्स और ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के बीच रविवार को सीपीएल 2021 का सातवां मुकाबला खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक रहा। सेंट लूसिया किंग्स ने ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को करीबी मुकाबले में 5 रन से हराया। सेंट लूसिया किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाब में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी।
बता दें कि ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन की दरकार थी, लेकिन वहाब रियाज ने बेहतरीन गेंदबाजी करके सेंट लूसिया किंग्स को यादगार जीत दिलाई। सेंट लूसिया किंग्स के लिए यह जीत ज्यादा खास बनी क्योंकि उसने जून 2016 के बाद पहली पारी ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को मात दी।
बहरहाल, ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की तरफ से आखिरी ओवर में दो सेट बल्लेबाज क्रीज पर जमे हुए थे। कॉलिन मुनरो (40*) और टिम सीफर्ट (40*) तब क्रीज पर डटे हुए थे। ऐसा लग रहा था कि ट्रिनबागो के पक्ष में नतीजा आएगा। मगर वहाब रियाज की या बब्लू की तरह आगे बढ़ जाए।
उन आखिरी 6 गेंदों का रोमांच
बता दें ट्रिनगागो नाइटराइर्स को आखिरी ओवर में 14 रन की दरकार थी और क्रीज पर न्यूजीलैंड के दो धाकड़ बल्लेबाज कॉलिन मुनरो व टिम सीफर्ट मौजूद थे। सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान ने वहाब रियाज पर भरोसा जताया। वहाब ने अपने कप्तान के फैसले को पूरी तरह सही साबित करते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाई। किसे पता था कि पिछले मैच में 3 ओवर में 61 रन लुटाने वाला गेंदबाज अगले दिन बेहतरीन स्पेल डालेगा। चलिए जानते हैं कि उन आखिरी 6 गेंदो में क्या हुआ और क्रिकेट फैंस इस प्रदर्शन को लंबे समय याद क्यों रखेंगे।
आखिरी ओवर का हाल, ट्रिनबागो को जीत के लिए 14 रन की दरकार
- पहली गेंद, वहाब रियाज टू कॉलिन मुनरो - 4 रन। नॉन स्ट्राइकर के पास से दमदार शॉट खेलकर बाउंड्री जमाई।
- दूसरी गेंद, वहाब रियाज टू कॉलिन मुनरो 1 रन, ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ की गेंद। डीप प्वाइंट पर शॉट खेलकर एक रन लिया।
- तीसरी गेंद, वहाब रियाज टू टिम सीफर्ट - 1 वाइड - धीमी गति की गेंद। काफी बाहर। बल्लेबाज ने छेड़खानी करने की कोशिश नहीं की। अब ट्रिनबागो को अगली तीन गेंदों में जीत के लिए 7 रन की दरकार।
- तीसरी गेंद - वहाब रियाज टू टिम सीफर्ट - 0 रन। ऑफ स्टंप के काफी बाहर। गेंद कीपर के दस्तानों में गई।
- चौथी गेंद - वहाब रियाज टू टिम सीफर्ट - 1 रन। मिडिल और लेग स्टंप लाइन पर गेंद डाली। स्क्वायर के पीछे से शॉट खेलना चाहा। कामयाबी नहीं मिली।
- पांचवीं गेंद - वहाब रियाज टू कॉलिन मुनरो - 1 रन लेग बाई। मुनरो लेंथ को भांप नहीं पाए और केवल एक रन ले सके। ट्रिनबागो को आखिरी गेंद पर 5 रन की जरूरत बची।
- छठी गेंद - वहाब रियाज टू टिम सीफर्ट- 0 रन। रियाज ने सेंट लूसिया किंग्स को दिलाई यादगार जीत। ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद डाली जो टप्पा खाने के बाद फिसली। सीफर्ट कोई शॉट नहीं खेल पाए और सेंट लूसिया किंग्स की जीत पर मुहर लगी।