लाइव टीवी

वसीम अकरम ने टॉप बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में सचिन तेंदुलकर को आखिरी स्‍थान पर रखा, ये बताई वजह

Updated Jun 06, 2020 | 18:39 IST

Wasm Akram on Sachin Tendulkar: स्विंग के सुल्‍तान नाम से मशहूर वसीम अकरम ने कहा कि वह जब अपने करियर में पीक पर थे, तब उन्‍हें टेस्‍ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला।

Loading ...
सचिन तेंदुलकर
मुख्य बातें
  • वसीम अकरम ने अपने टॉप-5 बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में तेंदुलकर को आखिरी स्‍थान पर रखा
  • अकरम ने कहा कि वह अपने करियर में जब पीक पर थे तो तेंदुलकर को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला
  • बासित अली ने अपने यू-ट्यूब शो पर वसीम अकरम को आमंत्रित किया था

नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान और स्विंग के सुल्‍तान नाम से मशहूर वसीम अकरम ने अपने खिलाफ या साथ खेले टॉप-5 बल्‍लेबाजों के बारे में बयान दिया है। अकरम के पूर्व टीम साथी बासित अली ने अपने यू-ट्यूब शो पर महान गेंदबाज को आमंत्रित किया और टॉप-5 बल्‍लेबाज को रैंक करने को कहा। अली ने कहा कि टेस्‍ट क्रिकेट में क्षमता के मुताबिक शीर्ष पांच बल्‍लेबाजों को चयन करें। इनमें से अकरम ने वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज और पूर्व कप्‍तान सर विवियन रिचर्ड्स को नंबर-1 पर रखा।

विव रिचर्ड्स

अकरम ने कहा, 'अगर आप ऐसे बल्‍लेबाज की बात करें, जिसकी तकनीक सबसे अलग हो। जिसका करिश्‍मा रहा हो और खेल पर उसका बड़ा प्रभाव रहा हो तो वो कोई और नहीं बल्कि विव रिचर्ड्स हैं। मैंने 80 के मध्‍य से 2000 तक सभी महान खिलाड़‍ियों के खिलाफ खेला, लेकिन विव रिचर्ड्स का कोई सानी नहीं।'

सचिन तेंदुलकर

इसके बाद वसीम अकरम ने भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर की बात की। अकरम ने कहा कि वह तेंदुलकर के बारे में ज्‍यादा बात नहीं करेंगे क्‍योंकि उन्‍हें और उनके गेंदबाजी जोड़ीदार वकार यूनिस को टेस्‍ट क्रिकेट में तेंदुलकर को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला, जब वो अपने करियर में चरम पर थे। अकरम ने कहा, 'मैं इस लिस्‍ट से तेंदुलकर को अलग रखता हूं क्‍योंकि हमने उसके खिलाफ 10 साल टेस्‍ट क्रिकेट नहीं खेली। वकार और मैंने उन्‍हें 10 साल टेस्‍ट क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं की। वो 1989 में 16 साल की उम्र में पाकिस्‍तान आया और फिर हमने 1999 में उसके खिलाफ गेंदबाजी की। मैंन शारजाह में उसके खिलाफ वनडे में गेंदबाजी की, लेकिन टेस्‍ट क्रिकेट अलग है। इसमें कोई शक नहीं कि वो महान खिलाड़‍ियों में से एक है, लेकिन एक गेंदबाज के रूप में मैंने अपने चरम पर उसे गेंदबाजी नहीं की और इसलिए उसे जज करना मेरे लिए मुश्किल होगा।'

मार्टिन क्रो

वसीम अकरम ने दूसरे नंबर पर दिवंगत मार्टिन क्रो को चुना। अकरम ने कहा, 'दूसरे नंबर पर मैं मार्टिन क्रो को रखूंगा क्‍योंकि उनकी तकनीक शानदार थी। एक समय जब दुनिया को पता नहीं था कि रिवर्स स्विंग का सामना कैसे करना है, वो हमारे खिलाफ खेले। उस सीरीज में वकार ने तीन टेस्‍ट में 30 विकेट झटके और मैंने डेढ़ टेस्‍ट में 16 विकेट लिए। फिर मैं चोटिल हो गया था। क्रो ने उस सीरीज में दो शतक जमाए थे। सीरीज के बाद मैंने उनसे पूछा कि आपने मेरा और वकार का सामना इतने अच्‍छे से कैसे किया। उन्‍होंने कहा कि जब तुम और वकार इन स्विंग करा रहे थे तब मैंने फ्रंटफुट पर खेला और जब गेंद दूर डाल रहे थे तो मुझे पता नहीं था कि इसे कैसे खेलूं तो मैंने उसे जाने दिया।'

ब्रायन लारा

वसीम अकरम ने तीसरे नंबर पर वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज ब्रायन लारा को चुना और कहा कि उन्‍हें गेंदबाजी करना मुश्किल था क्‍योंकि वह क्रीज पर कभी जमे हुए नजर नहीं आते थे। अकरम ने कहा, 'नंबर तीन पर मैं द प्रिंस ब्रायन लारा को रखूंगा। वह गुणी बल्‍लेबाज थे। वो बहुत जुदा थे और उन्‍हें गेंदबाजी करना आसान नहीं था। उनका बल्‍ला विभिन्‍न दिशाओं से आता था। वह कभी जमे हुए नहीं दिखते और इसलिए उन्‍हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता।'

इंजमाम उल हक

अकरम ने अपने पुराने टीम साथी इंजमाम उल हक को चौथे नंबर पर रखते हुए तेंदुलकर को नंबर-5 पर रखा। इंजमाम और तेंदुलकर दोनों के लिए अकरम ने कहा कि लंबे प्रारूप में उन्‍हें इन दोनों को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला, इसलिए वह गेंदबाज के रूप में इन दोनों की क्षमताओं का आकलन नहीं कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल