लाइव टीवी

WI vs BAN 2nd Test: वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज की, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

Updated Jun 28, 2022 | 11:14 IST

WI vs BAN 2nd Test: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच का नतीजा भी चार दिन के अंदर निकल आया और एक बार फिर वेस्टइंडीज की टीम ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 2-0 से कब्जा हासिल किया।

Loading ...
वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराकर टेस्ट सीरीज जीती (ICC)
मुख्य बातें
  • वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज - दूसरा टेस्ट
  • दूसरे टेस्ट में भी मेजबान कैरेबियाई टीम को मिली जीत
  • सीरीज में वेस्टइंडीज ने 2-0 से कब्जा जमाया

West Indies vs Bangladesh: मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपना दम दिखाते हुए बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में भी पस्त कर दिया। इस दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में कैरेबियाई टीम ने चार दिनों में जीत दर्ज की और सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। 

मैच में चौथे दिन मैदान गीला होने के कारण पहले दो सत्रों का खेल नहीं हो पाया था। बांग्लादेश की टीम हालांकि जब छह विकेट पर 132 रन से आगे खेलने उतरी तो सिर्फ 12 ओवर में ही मैच का नतीजा आ गया। बांग्लादेश ने जब दिन का खेल शुरू किया तो वह वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर से 42 रन पीछे थी। बांग्लादेश ने नौ ओवर में 54 रन जोड़े और पूरी टीम 186 रन पर सिमट गई। नुरूल हसन 50 गेंद में 60 रन बनाकर नाबाद रहे।

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 13 रन की दरकार थी जिस लक्ष्य को सलामी बल्लेबाजों जॉन कैंपबेल (नाबाद 09) और कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (नाबाद 04) ने 17 गेंद में ही हासिल कर लिया। बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट में यह 100वीं हार है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 408 रन का स्कोर खड़ा किया था।

ये भी पढ़ेंः केमार रोच ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज क्रिकेट के खास गेंदबाजों की लिस्ट में हुए शामिल

तीसरे सत्र मे जब खेल शुरू हुआ तो मेहदी हसन मिराज ने चौके से खाता खोला लेकिन अल्जारी जोसेफ की अगली ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे।जेडन सील्स ने इबादत हुसैन और शरीफुल इस्लाम को एक ही ओवर में खाता खोले बिना पवेलियन भेजकर बांग्लादेश को दोहरे झटके दिए। सील्स, जोसेफ और केमार रोच ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

खलील अहमद इससे बाद रन आउट हो गए जिससे बांग्लादेश की पारी का अंत हुआ। नुरुल ने दिन की शुरुआत 16 रन से की। उन्होंने दो छक्कों और पांच चौकों के साथ अपना तीसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने तीनों अर्धशतक वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए हैं। अब तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला शनिवार से शुरू होने जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल