लाइव टीवी

T20 World Cup 2022 Semi-Finals Live Streaming, Schedule, Timing: जानिए कब और कहां देखें टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मैच

Updated Nov 07, 2022 | 08:00 IST

T20 World Cup 2022 Semi-Finals Live Score Streaming: टी20 विश्व कप 2022 की सेमीफाइनल लाइन-अप अब तय हो चुकी है। कौन सी होंगी अंतिम चार टीमें और कौन किससे टकराएगी। तो आइए जान लेते हैं कि टी20 विश्व कप 2022 के दोनों सेमीफाइनल आप कब और कहां देख सकते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
टी20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल लाइव स्ट्रीमिंग (ICC)
मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल्स
  • भारत की टक्कर इंग्लैंंड से, पाकिस्तान भिड़ेगा न्यूजीलैंड से
  • भारत में कब और कहां देख सकते हैं टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मैच

T20 World Cup 2022 Semi-Finals Live Streaming, Date, Venue, Timing, Full Schedule: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। रविवार को ग्रुप मुकाबलों का अंत हुआ और दोनों ग्रुपों की शीर्ष दो टीमें फैंस के सामने तय हो गईं। ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड शीर्ष पर रहा और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर रहा। जबकि ग्रुप-2 में तमाम उलटफेर और रोमांच के बाद भारत शीर्ष स्थान पर रहा और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर रहा। अब ये चार टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।

सेमीफाइनल में ग्रुप-1 की शीर्ष टीम ग्रुप-2 की दूसरे नंबर की टीम से टकराएगी, यानी न्यूजीलैंड की टक्कर पाकिस्तान से होगी। वहीं दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड की भिड़ंत ग्रुप-2 की शीर्ष टीम भारत से होगी। आइए जानते हैं कि इन टीमों की टक्कर सेमीफाइनल में कब और कहां होगी, भारतीय समय के मुताबिक आप इन मैचों को कैसे व कब और कहां देख सकेंगे।

    टी20 विश्व कप सेमीफाइनल          मैच    कब होगा मैच   कहां होगा मैच    कितने बजे          कहां देखें
       पहला सेमीफाइनल    पाक-न्यूजीलैंड        9 नवंबर        सिडनी   दोपहर 1.30  स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
       दूसरा सेेमीफाइनल    भारत-इंग्लैंड       10 नवंबर       एडिलेड   दोपहर 1.30  स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

टी20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल लाइव स्ट्रीमिंग (T20 World Cup 2022 Semi-Finals Live Streaming)

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के दो धाकड़ सेमीफाइनल मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की सभी अन्य जानकारियां आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल