लाइव टीवी

जब इन 3 लोगों के सम्मान के लिए धोनी ने रद्द कर दिया कार्यक्रम, गुस्से में बोले- 'ये मेरे लोग हैं'

Updated Jul 16, 2020 | 02:30 IST

Gary Kirsten reveals special moment of MS Dhoni: भारत को अपनी कोचिंग के दौरान विश्व कप खिताब जिताने वाले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कोच गैरी कर्स्टन ने एमएस धोनी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
एम एस धोनी
मुख्य बातें
  • जब महेंद्र सिंह धोनी ने पेश की वफादारी और दोस्ती की मिसाल
  • कोच गैरी कर्स्टन व विदेशी सपोर्ट स्टाफ को खास अंदाज में दिया सम्मान
  • पूर्व कोच गैरी कर्स्टन आज तक नहीं भूले हैं वो वाकया

भारतीय क्रिकेट टीम ने बहुत से कप्तान देखे हैं। अलग-अलग तरह के कप्तान आए और गए, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी इन सबसे जुदा रहे। पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने अपनी एक ऐसी पहचान बनाई जो इससे पहले शायद ही किसी क्रिकेटर में देखी गई। कभी दबाव में नहीं आना, हमेशा शांत रहना, लक्ष्य पूरा करने की सटीक रणनीति बनाना, टीम के लिए हर मुमकिन चीज करना और सबसे अहम बात, सबका सम्मान करना और काफी हद तक सामान्य जिंदगी जीना। भारत को दो प्रारूप में विश्व कप दिलाने वाले इस पूर्व कप्तान को लेकर पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने एक दिलचस्प किस्सा बताया है।

जाहिर तौर पर एमएस धोनी ने अपने करियर का स्वर्णिम दौर जिस कोच की अगुवाई में देखा, वो दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन ही थे। कर्स्टन 2008 से 2011 के बीच भारतीय टीम के कोच रहे जिस दौरान भारत ने कई छोटी-बड़ी सफलताओं के साथ-साथ एशिया कप 2010 और 2011 वनडे विश्व कप जैसी बड़ी सफलताएं भी हासिल कीं। कर्स्टन ने हमेशा कैप्टन कूल धोनी की तारीफ की है और उनके जीवन में आने वाले सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले इंसान के रूप में उनको बयां किया है।

वो एक गजब का लीडर है

गैरी कर्स्टन ने यू-ट्यूब पर द आरके शो के दौरान धोनी के बारे में बात करते हुए कहा, 'जिनसे भी मैं मिला, उनमें सबसे दिलचस्प लोगों में से एक। वो एक शानदार लीडर हैं। उनके अंदर एक लीडर की सभी खूबियां मौजूद हैं, लेकिन सबसे खास बात उनके अंदर जो है, वो है वफादारी।'

जब धोनी ने पेश की मिसाल, जीते दिल

पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने एक ऐसे ही वाकये के बारे में बताया जो साबित करने के लिए काफी था कि धोनी दोस्ती और वफादारी में कभी पीछे नहीं हटते। दरअसल, बेंगलुरू के एक फ्लाइट स्कूल में टीम इंडिया की ट्रिप निर्धारित थी। पूरा कार्यक्रम तय था लेकिन जब ये बताया गया कि कोच व सपोर्ट स्टाफ के दक्षिण अफ्रीकी सदस्यों को वहां एंट्री नहीं दी जाएगी तो धोनी ने गुस्से में पूरा कार्यक्रम ही रद्द कर दिया।

'ये मेरे लोग हैं..'

गैरी कर्स्टन ने उस वाकये के बारे में कहा, 'मैं कभी नहीं भूलूंगा, विश्व कप से ठीक पहले हमको बेंगलुरू के एक फ्लाइट स्कूल में आमंत्रित किया गया था। जाहिर तौर पर हमारे सपोर्ट स्टाफ में कुछ विदेशी थे। जब सुबह जाने की बारी आई और सब उत्सुक व तैयार थे तभी हमको संदेश दिया गया कि विदेशी सदस्यों को सुरक्षा कारणों से वहां एंट्री नहीं दी जाएगी। टीम के सपोर्ट स्टाफ में तीन दक्षिण अफ्रीकी सदस्य थे- मैं, पैडी अप्टन और एरिक सिमंस। बस फिर क्या था, एमएस ने पूरा इवेंट ही रद्द कर दिया, उन्होंने बस इतना कहा- ये मेरे लोग हैं। अगर उनको अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी, तो हम सभी नहीं जाएंगे। ऐसे ही हैं धोनी।'

हमारे बीच मजबूत रिश्ता बना था

गैरी कर्स्टन ने बताया कि, 'वो मेरे प्रति बहुत इमानदार और वफादार था। कई बार ऐसा होता था कि हम मैच नहीं जीतते थे और मुश्किल दौर में होते थे। हम दोनों उस दौरान काफी समय एक दूसरे के साथ बिताते थे और टीम के बारे में बातें करते थे कि कैसे आगे ले जाया जाए। जो तीन साल हमने साथ बिताए उसमें दोनों के बीच एक मजबूत रिश्ता बना।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल