लाइव टीवी

स्वास्थ्य पहले, बाकी सब बाद मेंः बांग्लादेश क्रिकेट टीम के इन दो दिग्गजों ने ठुकराया बड़ा ऑफर

Updated Jul 16, 2020 | 01:14 IST

Carribean Premier League (CPL 2020): कोरोना वायरस का खौफ ऐसा है कि क्रिकेटर इस समय पैसे का मुंह ना देखते हुए घर पर बैठना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं। इसकी एक और मिसाल पेश हुई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
तमीम इकबाल
मुख्य बातें
  • तमीम इकबाल और महमुदुल्लाह ने लिया बड़ा फैसला
  • कोरोना वायरस के चलते विदेश में ना खेलने का फैसला किया
  • सीपीएल में खेलने का प्रस्ताव ठुकराया

अभी दो दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटरों ने एक अजीबोगरीब फैसला लिया था, उन्होंने खुद को दुनिया भर में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंटों के लिए उपलब्ध होने का ऐलान किया। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस की दूसरी लहर उठती लग रही है और पूरी दुनिया में इस महामारी का कहर अभी थमा नहीं है, फिर भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का पैसों के पीछे भागने का ये फैसला अजीबोगरीब ही है। वहीं बुधवार रात बांग्लादेश से एक खबर आई जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए मिसाल देने वाली है। बांग्लादेश के तमीम इकबाल और महमुदुल्लाह रियाद ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल 2020) में खेलने का ऑफर ठुकरा दिया है।

बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल और बांग्लादेशी टी20 टीम के कप्तान महमुदुल्लाह रियाद ने इस साल होने वाली कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में नहीं खेलने की बुधवार को पुष्टि की। महमुदुल्लाह ने कोरोनावायरस महामारी का हवाला देते हुए लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है। वो 2017 में सीपीएल की टीम जमैका तालावाज का हिस्सा थे।

मेरा परिवार मेरी प्राथमिकता है

'क्रिकइंफो' ने महमुदुल्लाह के हवाले से कहा, 'मैं एक टीम के साथ करार करने के बेहद करीब था। लेकिन मेरा परिवार मेरी प्रमुख चिंता है और वे भी इस समय मेरी यात्रा को लेकर चिंतित हैं। मैं पहले भी सीपीएल में खेल चुका हूं और मैंने हमेशा यहां के अनुभव का आनंद लिया है।'

तमीम ने घुमाते हुए बताई दूसरी वजह

दूसरी तरफ, अनुभवी खिलाड़ी तमीम इकबाल सीपीएल 2013 में सेंट लूसिया के लिए खेले थे। उन्होंने ढाका प्रीमियर लीग के लिए खुद को उपलब्ध रखने के लिए सीपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया है। हालांकि खबरें यही आ रही हैं कि तमीम इकबाल ने भी कोविड-19 महामारी के दौरान देश से बाहर नहीं जाना चाहते इसलिए वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ही खेलेंगे। तमीम ने इस बारे में कहा, 'एक टीम ने मुझसे संपर्क किया था, लेकिन हमारा घरेलू टूर्नामेंट कभी भी शुरू हो सकता है, इसलिए मैंने वहां नहीं जाने का फैसला किया। सीपीएल के आठवें सीजन का आयोजन 10 अगस्त से 18 सितंबर तक दर्शकों से खाली स्टेडियम में होना है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल