लाइव टीवी

Indian Test Squad: अजिंक्य रहाणे से क्यों छीना गया टेस्ट टीम का उपकप्तान पद, ये है कारण

Updated Dec 08, 2021 | 21:32 IST

Indian test team vice-captain: भारतीय टेस्ट टीम को अब रोहित शर्मा के रूप में नया उपकप्तान मिल गया है। आखिर अजिंक्य रहाणे को इस पद से क्यों हटाया गया, ये है वजह।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
अजिंक्य रहाणे का कप्तानी पद छिना
मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान
  • अजिंक्य रहाणे से छीनी गई टेस्ट टीम की उपकप्तानी, लेकिन टीम में बरकरार
  • इस वजह से रोहित शर्मा को बनाया गया नया टेस्ट उपकप्तान

रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये भारत की एक दिवसीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है और 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में वह अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम के उपकप्तान भी होंगे। इंग्लैंड दौरे के बाद रहाणे से उपकप्तानी छीने जाने के पूरे आसार थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में मुंबई टेस्ट में जब फिटनेस कारण से उन्हें टीम से बाहर किया गया तो तस्वीर साफ हो गई थी।

टेस्ट टीम में रोहित को उपकप्तान बनाये जाने के मायने हैं कि निकट भविष्य में वह सभी प्रारूपों में कप्तान हो सकते हैं। रहाणे बतौर बल्लेबाज भी पिछले दो साल में कामयाब नहीं रहे हैं और उनकी उपलब्धि आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की जीत में शतक जड़ना ही रही । उस श्रृंखला के बाद उनका फॉर्म लगातार गिरता गया और इस साल 12 टेस्ट में उनका औसत 20 से भी कम रहा।

उनके टीम में बने रहने का एक कारण यह भी हो सकता है कि नये कोच राहुल द्रविड़ उन्हें एक आखिरी मौका देना चाहते होंगे जो दक्षिण अफ्रीका का दौरा होगा । बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘रहाणे के टीम में बने रहने की एक वजह यह भी हो सकती है कि कोहली और चेतेश्वर पुजारा भी काफी समय से रन नहीं बना पा रहे हैं । ऐसे में किसी एक को बाहर करके बाकी दोनों को टीम में बनाये रखना गलत होता ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोहली अलग ही श्रेणी का खिलाड़ी है लेकिन रहाणे और पुजारा के लिये यह आखिरी मौका होगा।’’ उन्होंने कहा कि रहाणे को 26 दिसंबर से शुरू हो रहे सेंचुरियन टेस्ट में टीम में जगह मिलना मुश्किल है।

बीसीसीआई ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जिसमें रविंद्र जडेजा, स्पिनर अक्षर पटेल और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल फिटनेस समस्याओं के कारण नहीं है। हनुमा विहारी ने टीम में वापसी की है जबकि खराब फॉर्म के बावजूद तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टीम में हैं। स्टैंडबाय में उत्तर प्रदेश के बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार शामिल हैं जो इस समय भारत ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में ही हैं।

भारतीय टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिधिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और शारदुल ठाकुर।

स्टैंडबाय: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, अर्जन नागवासवाला और दीपक चाहर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल