लाइव टीवी

पेशावर में धमाके के बाद क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम का पाकिस्तान दौरा जारी रहेगा? ये है ताजा रिपोर्ट

Updated Mar 05, 2022 | 06:44 IST

Australia tour of Pakistan 2022, Pakistan cricket news: पाकिस्तान दौरे पर मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम क्या अपने दौरे को जारी रखेगी, ये बड़ा सवाल बन गया है। पेशावर में धमाके के बाद ये सवाल उठे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 2022
  • क्या जारी रहेगा ऑस्ट्रेलियाई टीम का पाक टूर
  • पेशावर में धमाके के बाद उठे हैं सवाल

पेशावर में एक मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोटों के बावजूद आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपना पाकिस्तान दौरा जारी रखेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई है और रावलपिंडी में पहला टेस्ट खेल रही है जो पेशावर से 184 किलोमीटर दूर है।

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा ,‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया लगातार पीसीबी , उनके उच्चायोग और संबंधित सुरक्षाकर्मियों के संपर्क में है ।इस ऐतिहासिक दौरे को कोई खतरा नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई टीम को दौरे पर हर कदम पर उच्च स्तरीय सुरक्षा दी जायेगी।’’ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी कहा कि टीम अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं और विदेश तथा व्यापार मंत्रालय के संपर्क में हैं ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल