लाइव टीवी

आखिरकार एबी डिविलियर्स ने दे दिया वो बयान, जिसका सबको लंबे समय से इंतजार था

Updated Apr 19, 2021 | 07:25 IST

AB de Villiers to make international comeback: एबी डिविलियर्स ने रविवार को आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक शानदार पारी खेली और उसके बाद अपने करियर पर एक बड़ा बयान दे डाला।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
एबी डिविलियर्स
मुख्य बातें
  • कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों पर जमकर बरसे एबी डिविलियर्स
  • शानदार पारी खेलने के बाद एबी डिविलियर्स ने कह दी बड़ी बात
  • अपने अंतरराष्ट्रीय करियर और संन्यास को तोड़कर लौटने से जुड़ा बयान दिया

चेन्नईः दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने रविवार को कहा कि टी20 विश्व कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना ‘शानदार’ होगा। टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होगा। डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी टीम रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद रविवार को यहां कहा, ‘‘अगर मैं टीम (दक्षिण अफ्रीका) में जगह बना पाया तो यह शानदार होगा।’’

इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि अगर वह वापसी करने में नाकाम रहे तो भी उन्हें कोई मलाल नहीं होगा। इस 37 साल के खिलाड़ी ने कहा कि वह आईपीएल के आखिरी चरण में इस बारे में कोच मार्क बाउचर से बात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरी तरह से इसमें दिलचस्पी है, जहां तक मेरे फॉर्म, मेरी फिटनेस का संबंध है तो हमें सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों का चयन करना होगा। हम उसी के अनुसार योजना बनाएंगे। मैं आईपीएल के आखिर में बाउचर के साथ चर्चा करूंगा।’’

बाउचर ने शुक्रवार को डिविलियर्स की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की ओर इशारा किया था। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर ने कहा था कि उन्होंने आईपीएल से पहले इस बारे में डिविलियर्स से बात की है। बाउचर ने कहा था, ‘‘आईपीएल के लिए रवाना होने से पहले मैंने डिविलियर्स से बात की थी।

आईपीएल से जुड़ी सभी खबरों व स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा, ‘‘बातचीत अभी शुरूआती दौरे में है। डिविलियर्स आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर के यह साबित करना चहते है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब भी दबदबा बना सकते है।’’

डिविलियर्स ने मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 एकदिवसीय और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।