लाइव टीवी

महिला टी20 चैलेंज के लिए बीसीसीआई ने किया टीमों का ऐलान, ये होंगी कप्तान

Updated May 16, 2022 | 14:53 IST

BCCI annnounces squad for Women's T20 Challenge 2022: बीसीसीआई ने सोमवार को महिला टी20 चैलेंज की तीनों टीमों का ऐलान कर दिया है और टीम की कप्तानों का नाम भी सामने रखा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
महिला टी20 चैंलेंज की दो कप्तान
मुख्य बातें
  • बीसीसीआई नेे किया महिला खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान
  • महिला टी20 चैलेंज की टीमों की घोषणा की
  • हरमनप्रीत, स्मृति और दीप्त करेंगी तीन टीमों की अगुवाई

बीसीसीआई ने आज आखिरकार आईपीएल के तर्ज पर खेले जाने वाले महिलाओं के टूर्नामेंट- महिला टी20 चैलेंज 2022 केे लिए टीमों का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को तीन टीमों का कप्तान चुना है। टूर्नामेंट की शुरुआत 23 मई सुबह 7.30 बजे से होगी। पहले मैच में आमने-सामने होंगी ट्रेल ब्जलेरस् और सुपरनोवास।

बीसीसीआई ने सोमवार को महिला टी20 चैंलेंज के लिए टीमों का ऐलान कर दिया। जहां सुपरनोवाज की कप्तान हरमप्रीत होंगी, ट्रेलब्लेजर्स की टीम स्मृति मंधाना। वहीं तीसरी टीम वेलोसिटी की अगुवाई इस बार दीप्ति शर्मा के हाथों में होगी।

https://publish.twitter.com/?query=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2FIPL%2Fstatus%2F1526112216025468928&widget=Tweet

गौरतलब है कि महिला आईपीएल को लेकर तमाम चीजों को लेकर उत्सुकता थी और सभी इंतजार कर रहे थे, महिला चैलेंज टी20 आईपीएल के अंतिम चरण के बीच होगा, देखना दिलचस्प होगा कि इसको कितने दर्शक मिलतेे हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।