पाकिस्तान में पत्रकारिता का स्तर और उनके पत्रकारों का हाल आप आए दिन वायरल होते वीडियोज में देखते रहते हैं। कंगाली से जूझ रहे इस देश में सिर्फ राजनीतिक या आम चीजों को कवर करने वाले पत्रकार ही नहीं बल्कि खेल पत्रकारों का भी बुरा हाल है। एक तरफ वहां खेल पत्रकारों और खिलाड़ियों के बीच आए दिन कुछ ना कुछ विवाद चलता रहता है, वहीं क्रिकेट के नाम पर उनके पास दिखाने लायक खबरें भी नहीं हैं, ऐसे में एक खेल पत्रकार ने खुद ही अजीबोगरीब खबर बना डाली। ताजा मामला एक खेल पत्रकार से जुड़ा है जिसने खबर बनाने के लिए कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से बाद में उसे सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ा।
हम जिस खेल पत्रकार की बात कर रहे हैं, वो हैं लाहौर के कादिर ख्वाजा। दरअसल, ख्वाजा ने विवाद को जन्म देने के लिए कुछ अजीबोगरीब कर डाला। पाकिस्तान की पूर्व महिला क्रिकेटर मारिना इकबाल की हील्स (सैंडल) को लेकर है ये विवाद, जो बाद में सिर्फ बकवास साबित हुआ।
खेल पत्रकार कादिर ख्वाजा ने मारिना की फोटो ट्विटर पर पोस्ट की जो नेशनल टी-20 कप के मैच से पहले किए चैट शो की थी, जहां वो हील्स पहने थीं। फोटोज में चैट शो के दौरान उन्हें हील्स पहने देखा जा सकता है। पिच पर जब वो थी तब उनके पैर दिखाई नहीं दे रहे और ख्वाजा ने इस मामले को अलग दिशा में मोड़ दिया। ख्वाजा ने ट्वीटर पर उर्दू में लिखा, "पिच के पास हील्स पहनना, क्या यह सही है? आपके विचार चाहिए।"
मरीना ने फोटो पोस्ट कर दिखाई अपनी 'सैंडल', लगाई लताड़
मारिना जब कॉमेंट्री कर रही थीं तब उन्होंने यह ट्वीट देखा और ख्वाजा को इसका जवाब देते हुए शर्मिदा कर दिया। मारिना ने लिखा, "आधा ज्ञान खतरा पैदा कर सकता है कादिर। पिच पर मैंने हील्स नहीं पहनी हैं। मैं पाकिस्तान की पूर्व क्रिकेटर हूं। प्रोटोकॉल्स जानती हूं।" इस ट्वीट के साथ मारिना ने एक फोटो भी पोस्ट की जिसमें वो पिच के पास बिना हील्स के हैं। जब मामला पूरी तरह से पलटता देखा तो पत्रकार कादिर ख्वाजा ने फिर लिखा, 'सफाई देने के लिए धन्यवाद।'
कौन हैं मरीना इकबाल
33 वर्षीय मरीना इकबाल पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व क्रिकेटर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 36 वनडे मैच और 42 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। मरीना ने 2017 के बाद क्रिकेट नहीं खेला। उन्होने वनडे में 436 रन बनाए हैं और 8 विकेट लिए जबकि टी20 में 340 रन बनाए और 2 विकेट लिए। अब वो क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप के रूप में काम कर रही हैं।
आईपीएल 2020ः जानिए दिल्ली-बैंगलोर मैच में अश्विन ने पिच पर ऐसा क्या किया जिसको देख सबकी हंसी छूट गई