लाइव टीवी

Kolkata Knight Riders में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री, चोटिल रिंकू सिंह IPL 2021 से हुए बाहर

gurkeerat singh mann
Updated Apr 04, 2021 | 01:53 IST

IPL 2021, KKR: कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल 2021 से पहले जोरदार झटका लगा है। उसके बल्‍लेबाज रिंकू सिंह घुटने में चोट के कारण आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं। जानिए अब किसे मिला मौका।

Loading ...
gurkeerat singh manngurkeerat singh mann
गुरकीरत सिंह मन
मुख्य बातें
  • केकेआर के रिंकू सिंह घुटने में चोट के कारण आगामी आईपीएल से हुए बाहर
  • केकेआर आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगा
  • केकेआर ने इस खिलाड़ी को उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदा

नई दिल्‍ली: कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने बल्‍लेबाज रिंकू सिंह के विकल्‍प के रूप में गुरकीरत सिंह मन को आगामी आईपीएल के लिए अपने साथ जोड़ लिया है। रिंकू सिंह घुटने में चोट के कारण आगामी पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। 2017 में आईपीएल डेब्‍यू करने वाले रिंकू सिंह ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं। वहीं उनके विकल्‍प के रूप में शामिल किए गए गुरकीरत सिंह मन आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्‍सा थे और 2021 नीलामी से पहले उन्‍हें रिलीज कर दिया गया था।

कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुरकीरत सिंह मन को उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदा है। गुरकीरत सिंह मन का आईपीएल में यह आठवां सीजन होगा। उन्‍होंने अब तक 8 मैच खेले और 71 रन बनाए। यह देखना रोचक होगा कि केकेआर आगामी सीजन में कैसे गुरकीरत की सेवा लेते हैं।

इयोन मोर्गन के नेतृत्‍व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स अपने अभियान की शुरूआत 11 अप्रैल को 'ऑरेंज आर्मी' सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेंगे। पिछले साल केकेआर प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने से चूक गई थी। उसे पांचवें स्‍थान से संतोष करना पड़ा था।

केकेआर का पूरा स्‍क्‍वाड -  इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रिसिद्ध कृष्णा, गुरकीरत सिंह मन, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, टिम सीफर्ट, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, करुण नायर, वैभव अरोड़ा, शेल्डन जैक्सन, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।