लाइव टीवी

रसेल की धुआंधार पारी देखकर चौंक गए KKR के नए कप्तान श्रेयस अय्यर, जीत के बाद दिया ये बयान

Updated Apr 02, 2022 | 10:15 IST

Shreyas Iyer post match statement after KKR beat PBKS in IPL 2022 Match: कोलकाता नाइट राइडर्स की पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से मिली जीत पर कोलकाता के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिया ये बयान।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
KKR Captain Shreyas Iyer (KKR)
मुख्य बातें
  • पंजाब किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली शर्मनाक हार
  • 33 गेंदें बाकी रहते कोलकाता ने 6 विकेट से मैच में जीत दर्ज की
  • आंद्रे रसेल की पारी देखकर दंग हुए कप्तान श्रेयस अय्यर, जमकर की तारीफ

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार रात मुंबई में खेले गए आईपीएल 2022 के मैच में केकेआर विजयी रही। कोलकाता की टीम ने पंजाब किंग्स को 33 गेंदें बाकी रहते 6 विकेट से करारी मात दी। इस जीत में कोलकाता के कई नायक रहे लेकिन गेंदबाजी में उमेश यादव ने 4 विकेट लेकर दिल जीता, तो बल्लेबाजी में आंद्रे रसेल (नाबाद 70) मैच को एकतरफा बना दिया। जीत के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर क्या कुछ बोले, यहां जानिए।

पंजाब द्वारा दिए गए 138 रनों के टारगेट को आसानी से 15वें ओवर में हासिल करने के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्होंने पंजाब किंग्स से इस तरह की वापसी की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने कहा, ‘‘हम स्तब्ध थे- हमने इस तरह की वापसी की उम्मीद नहीं की थी, विशेषकर पहले ही ओवर में विकेट गंवाने के बाद। लेकिन जब मैंने उन्हें अच्छी टाइमिंग के साथ रन बनाते हुए देखा तो सोचा कि मैं भी ऐसा कर सकता हूं।’’

श्रेयस ने कहा कि टीम के अनुभवी स्पिनरों ने उनका काम आसान कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘स्पिनरों ने मैदान पर मेरा काम आसान कर दिया। वे अपनी रणनीति के साथ उतरते हैं और टीम बैठक में वे पहले से ही अपनी योजनाएं तैयार रखते हैं। उन्हें पता है कि वे क्या कर रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ेंः आंद्रे रसेल ने खेली ऐसी पारी, नहीं भूल पाएंगे पंजाब किंग्स के खिलाड़ी, यहां जानिए पूरी पारी के बारे में

रसेल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उसे इतनी असानी से बड़े शॉट खेलते हुए देखकर काफी राहत मिली। शानदार हिटिंग। उमेश के साथ मेरी बात हुई। उसे कहा कि उसकी उम्र बढ़ रही है लेकिन मैंने कहा कि वह और अधिक फिट और मजबूत हो रहा है। वह अभ्यास में कड़ी मेहनत कर रहा है। वह भूखा है और टीम को जिताना चाहता है।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।