लाइव टीवी

किरोन पोलार्ड ने पंजाब के खिलाफ 4 छक्‍के जड़े और लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इन दिग्‍गजों को पछाड़ा

Updated Oct 19, 2020 | 12:48 IST

Kieron Pollard: मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ चार छक्‍के जड़े और रोहित शर्मा व सुरेश रैना जैसे धाकड़ो को पीछे छोड़ा। जानिए उन्‍होंने क्‍या रिकॉर्ड बनाए।

Loading ...
किरोन पोलार्ड
मुख्य बातें
  • किरोन पोलार्ड ने किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ कई रिकॉर्ड्स बनाए
  • किरोन पोलार्ड ने रोहित शर्मा और सुरेश रैना जैसे धाकड़ो को पीछे छोड़ा
  • मौजूदा आईपीएल में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने के मामले में पोलार्ड संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर काबिज

अबुधाबी: मुंबई इंडियंस के स्‍टार ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड ने रविवार को किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ ऐतिहासिक डबल सुपर ओवर मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। मुंबई इंडियंस ने रविवार को आईपीएल 2020 के 36वें मैच में किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। किरोन पोलार्ड ने केवल 12 गेंदों में चार छक्‍के और एक चौके की मदद से नाबाद 34 रन बनाए व टीम को विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया। पोलार्ड का अपनी पारी के दौरान स्‍ट्राइक रेट 283.33 का रहा।

पंजाब के खिलाफ छक्‍के जड़कर किरोन पोलार्ड ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। पोलार्ड आईपीएल में पंजाब के खिलाफ सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वाले तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं। पोलार्ड ने पंजाब के खिलाफ अब तक 39 छक्‍के जमाए हैं। पंजाब के खिलाफ सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है। इस मामले में दूसरे नंबर पर आरसीबी के स्‍टार बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स काबिज हैं।

किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वाले बल्‍लेबाज

  • 61 - क्रिस गेल
  • 42 - एबी डिविलियिर्स
  • 39 - किरोन पोलार्ड
  • 35 - सुरेश रैना

इसके अलावा किरोन पोलार्ड आईपीएल में पारी के 20वें ओवर में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पोलार्ड ने 20वें ओवर में 26 छक्‍के जड़े हैं। इस मामले में किरोन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के अपने कप्‍तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने 23 छक्‍के जड़े थे। बता दें कि पारी के 20वें ओवर में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने का रिकॉर्ड चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी के नाम दर्ज है। एमएस धोनी ने आईपीएल में आखिरी ओवर में अब तक 49 छक्‍के जमाए हैं।

आईपीएल की पारी के 20वें ओवर में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले बल्‍लेबाज

  • 49 - एमएस धोनी
  • 26 - किरोन पोलार्ड
  • 23 - रोहित शर्मा

इस सीजन में किरोन पोलार्ड धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं और यही वजह है कि वह मौजूदा आईपीएल में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने के मामले में निकोलस पूरन के साथ संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। मौजूदा आईपीएल सीजन में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने के मामले में संजू सैमसन और एबी डिविलियर्स संयुक्‍त रूप से शीर्ष स्‍थान पर हैं। दोनों ने अब तक 19-19 छक्‍के जमाए हैं।

आईपीएल 2020 के 36वें मैच तक सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले बल्‍लेबाज

  • 19- संजू सैमसन
  • 19 - एबी डिविलियर्स
  • 19- किरोन पोलार्ड
  • 19- निकोलस पूरन
  • 16 - राहुल तेवतिया

किरोन पोलार्ड ने बेशक इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, लेकिन उनकी टीम ऐतिहासिक मुकाबले में जीत दर्ज करने से चूक गई। मुंबई इंडियंस को डबल सुपर ओवर मुकाबले में किंग्‍स इलेवन पंजाब के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी। हालांकि, आईपीएल 2020 की अंक तालिका में मुंबई इंडियंस की टीम दूसरे स्‍थान पर काबिज है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।