लाइव टीवी

केएल राहुल बने टी20 क्रिकेट में इस मुकाम पर पहुंचने वाले दसवें भारतीय बल्लेबाज, तोड़ा विराट का रिकॉर्ड

Updated Apr 20, 2022 | 10:00 IST

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मुकाबले में 30 रन की छोटी सी पारी खेली लेकिन टी20 क्रिकेट में एक बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर ली।

Loading ...
केएल राहुल( साभार IPL)
मुख्य बातें
  • केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए 6 हजार रन
  • बने ये मुकाम हासिल करने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज
  • भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़़ी हैं विराट कोहली

मुंबई: लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 24 गेंद में 30 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की और दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए। 

सबसे तेज 6 हजार टी20 रन
केएल राहुल टी20 में सबसे तेज गति से 6 हजार रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। केएल राहुल को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 179 पारियों का इंतजार करना पड़ा। जबकि विराट ने उसके लिए 184 पारियां खेली थीं। अगर वैश्विक लिहाज से देखा जाए तो राहुल पूरी दुनिया में इस मुकाम पर पहुंचने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर हैं। सबसे तेज गति से 6 हजार टी20 पूरे करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के  धाकड़ बल्लेबाज रहे क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्हें इसके लिए 162 पारियां खेलीं। इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे पायदान  पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं जिन्होंने 165 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। 

ये मुकाम हासिल करने वाले दसवें भारतीय
केएल राहुल टी20 क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने वाले दसवें भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली(10,392), रोहित शर्मा(10,009), शिखर धवन(8,980), सुरेश रैना(8,654), रॉबिन उथप्पा(7,239), एमएस धोनी(7027), दिनेश कार्तिक(6,480) , गौतम गंभीर(6,402) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। 

179वां टी20 खेलते हुए पूरे किए 6 हजार रन
केएल राहुल ने ये उपलब्धि करियर का 179वां टी20 मैच खेलते हुए हासिल की। 179 टी20 मैचों में राहुल ने अबतक खेली 166 पारियों में 43.52 के औसत और 138.12 के स्ट्राइक रेट से 6007 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं। इनमें से 3538 रन राहुल ने 101 आईपीएल मैचों में 47.17 के औसत और 136.76 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 28 अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं। वहीं 56 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों की 52 पारियों में राहुल ने 1831 रन 40.68 के औसत और 142.49 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।