लाइव टीवी

राजस्थान रॉयल्स अपने पहले विजयी कप्तान शेन वॉर्न को देगी श्रद्धांजलि, जानिए कैसे किया जाएगा सम्मान

Updated Apr 27, 2022 | 19:36 IST

RR tribute to Shane Warne: साल 2008 में पहला आईपीएल टूर्नामेंट हुआ और उसे राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया था। रॉयल्स ने ये कमाल शेन वॉर्न की अगुवाई में किया था। अब वॉर्न इस दुनिया में नहीं रहे। राजस्थान की टीम उनको खास अंदाज में श्रद्धांजलि देने जा रही है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
शेन वॉर्न (फाइल फोटो- RR)
मुख्य बातें
  • शेन वॉर्न को भारत में दी जाएगी श्रद्धांजलि
  • राजस्थान रॉयल्स अपने पूर्व कप्तान को देने जा रहा है श्रद्धांजलि
  • वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने जीता था पहला आईपीएल खिताब

राजस्थान रॉयल्स की टीम शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देगी। वॉर्न का कुछ समय पहले निधन हो गया था। वॉर्न की अगुआई में राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल में तीन विकेट से हराकर पहला आईपीएल खिताब जीता था। रॉयल्स ने कहा कि वे 14 साल पहले अपनी टीम की खिताबी जीत की वर्षगांठ के मौके पर अपने पहले कप्तान को श्रद्धांजलि देंगे।

फ्रेंचाइजी ने कहा कि वार्न के भाई जेसन जश्न का मौका होंगे और उन्होंने जयपुर की इस टीम का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में शामिल वार्न का पिछले महीने कोह समुई के थाई रिसॉर्ट में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 52 साल के थे। उन्होंने 1992 से 2007 के बीच 145 टेस्ट में 708 विकेट चटकाए जबकि 194 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 293 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ेंः तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉर्न को दी थी अंतिम विदाई

फ्रेंचाइजी ने विज्ञप्ति में कहा,‘‘यह शानदार होगा कि जिस स्टेडियम में वॉर्न ने आईपीएल ट्रॉफी जीती थी, वहीं क्रिकेट जगत उनके सम्मान और उनके जीवन का जश्न मनाने के लिए एक साथ आएगा।’’ विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘फ्रेंचाइजी बताना चाहती है कि यह शोक मनाने का समय नहीं है बल्कि शानदार व्यक्ति को सम्मानित करने का मौका है और क्रिकेट के खेल में उनके कभी खत्म नहीं होने वाले योगदान को सलाम करने का।’’

फ्रेंचाइजी ने कहा कि उनके इस जश्न को भारतीय क्रिकेट बोर्ड का समर्थन हासिल है। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वार्न को श्रद्धांजलि देने के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाड़ियों की किट पर विशेष रूप से ‘एसडब्ल्यू23’ लिखा होगा। डीवाई पाटिल स्टेडियम में शेन वार्न श्रद्धांजलि दीर्घा भी तैयार की जाएगी जिसे टिकट खरीदकर मैच में आने वाले सभी प्रशंसक देख सकेंगे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।