लाइव टीवी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और 'मैन ऑफ द मैच' संजू सैमसन पहली जीत के बाद दिखे हैरान, ये थी वजह

Updated Mar 30, 2022 | 08:20 IST

Sanju Samson, IPL 2022, RR vs SRH 'Man of the Match': राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में अपनी टीम का विजयी आगाज कराने वाले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद एक चीज को लेकर हैरानी जताई।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
संजू सैमसन
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का विजयी आगाज
  • सनराइजर्स हैदराबाद को करारी मात देकर जीत के साथ की शुरुआत
  • जीत के बाद 'मैन ऑफ द मैच' व राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने एक चीजे को लेकर जताई हैरानगी

आईपीएल में मंगलवार रात राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद 15वें संस्करण में अपना पहला मैच खेलने उतरीं। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 211 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 7 विकेट खोकर सिर्फ 149 रन ही बना सकी। राजस्थान ने मैच 61 रन से जीता और इस जीत के हीरो बने उनके कप्तान संजू सैमसन। आइए जानते हैं कि मैच के बाद संजू किस एक चीज को लेकर हैरान दिखे और अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर क्या कुछ कहा।

राजस्थान रॉयल्स जब इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो उसको शुरुआती झटके के बाद कप्तान संजू सैमसन ने ही उभारा। सैमसन ने 27 गेंदों में 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल थे। ये उन्हीं की पारी थी जिसके दम पर राजस्थान की टीम दो सौ का आंकड़ा पार करने में सफल रही। उन्हें इसके लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

मैच के बाद जब संजू सैमसन ने उनके प्रदर्शन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मैं अपनी फिटनेस, हालात को समझने और रन बनाने के तरीकों पर काम कर रहा हूं। मैं क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहता हूं। हमारे पास एक अच्छी टीम है और हम शानदार प्रदर्शन करेंगे।"

वहीं जीत के बावजूद एक चीज को लेकर संजू सैमसन हैरान नजर आए। उन्होंने इस बारे में खुलकर अपनी बात भी रखी। सैमसन ने बताया कि वो पुणे की पिच से ऐसी उम्मीद लगाए नहीं बैठे थे कि यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। उन्होंने इस बारे में कहा, "ये अलग तरह का विकेट था और हमने इसकी उम्मीद नहीं की थी। इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी।’’

वहीं इस नए सीजन में अपनी टीम के विजयी आगाज को लेकर कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उनकी टीम अभी से कोई खास रणनीति नहीं बना रही और एक समय में एक ही मैच पर फोकस करेगी।

ये भी पढ़ेंः संजू सैमसन ने खेली धमाकेदार पारी, आईपीएल में छक्कों की बारिश के साथ की शुरुआत

पहले मैच में जीत के बाद सीजन में आगे टीम के लक्ष्य के बारे में पूछने पर कप्तान संजू सैमसन ने कहा, "कोई दीर्घकालिक लक्ष्य नहीं है। हम ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहते हैं और एक समय पर एक ही मैच के बारे में सोच रहे हैं।’’ राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला 2 अप्रैल को डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।