लाइव टीवी

शिखर धवन को IPL 2020 के आयोजन की पूरी उम्‍मीद, कहा- मूड अच्‍छा हो जाएगा

Updated May 24, 2020 | 19:52 IST

Shikhar Dhawan with Angelo Mathews on Instagram live: भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन ने कहा कि आईपीएल के लौटने से मूड अच्‍छा हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि आईपीएल सकारात्‍मकता लेकर आता है।

Loading ...
शिखर धवन
मुख्य बातें
  • शिखर धवन को आईपीएल 2020 आयोजन की उम्‍मीद
  • धवन ने कहा कि आईपीएल से सकारात्‍मकता आती है
  • गब्‍बर ने कहा कि आईपीएल के लौटने से मूड अच्‍छा हो जाएगा

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के विस्‍फोटक ओपनर शिखर धवन ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सकारात्मकता लेकर आता है और इसके 13वें सीजन के होने से बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा क्योंकि इस समय कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट कैलेंडर रुका हुआ है और खिलाड़ियों ने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेली है।

'गब्‍बर' के नाम से मशहूर धवन ने श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, 'उम्मीद है कि आईपीएल होगा। मैं हमेशा सकारात्मक सोचता हूं। अगर टूर्नामेंट होता है तो यह काफी अच्छा होगा। सभी की सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए। अगर यह होता है तो काफी अच्छी बात है क्योंकि यह काफी सकारात्मकता लेकर आता है। यह अहम है कि कुछ खेल लौटें ताकि माहौल और मूड अच्छा हो सके.. अगर आईपीएल होता है तो इसका बड़ा असर होगा।'

खाली स्‍टेडियम होंगे

क्रिकेट की वापसी पर संभावना है कि यह खाली स्टेडियमों में बिना दर्शकों के खेला जाएगा। मार्च मध्य में कोरोनावायरस के कारण रुकने से पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने खाली स्टेडियम में मैच खेला था। धवन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'जाहिर सी बात है कि अगर टूर्नामेंट खाली स्टेडियमों में खेले जाते हैं तो हम दर्शकों को मिस करेंगे। प्रशंसक अलग ही माहौल लेकर आते हैं, लेकिन साथ ही यह एक मौका होगा क्योंकि हम दो महीनों से अपने घर में बैठे हैं।'

उन्होंने कहा, 'एक बार जब हम वापसी करेंगे तो हम सभी अपनी-अपनी टीमों से खेलने को उतावले होंगे। यह अच्छा होगा, अंत में हम खेलेंगे तो यह अच्छा एहसास होगा।'

बता दें कि आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च को होना थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित कर दिया गया। धवन आईपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 2019 सीजन में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए 16 मैचों में 33.42 की औसत से 521 रन बनाए। इससे पहले धवन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 8 साल खेला। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।